Reporting by Taufik Ahmad khan
उनकी इस नियुक्ति पर सामाजिक संगठनों व उनके सहयोगीयो ने माननीय विधायक सत्यनारायण शर्मा जी का धन्यवाद करते हुए खुशी जाहिर की है ।
गौसिया सुल्ताना पार्षद चुनाव के बाद से काफी सक्रिय राजनीति में कदम रखा जिसका उन्हें ये फल मिला है उनके द्वारा अपने कार्यझेत्र मे लोगो की बेहतरी के लिए काफी काम किया कोरोना महामारी में घर घर जा कर लोगो को इसके बारे में जागृत करते हुए खुद गलियों और मोहल्लों को सेनेटाइज किया । यहां यह बताने का कारण है कि जिस प्रकार उनकी भूमिका रही है उसे देखते हुए इस पद से उनसे काफी उम्मीदें है उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिला उपाध्यक्ष पद हेतु उन्हें निर्विरोध निर्वाजित किया गया है गौसिया सुल्ताना ने इस मौके पर कहा कि स्काउड गाइड की गतिविधियों को शिखर तक पहुचाना उनका लक्ष्य रहेगा।
आज गौसिया सुल्ताना की भारत स्काउड गाइड की जिला उपाध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई देने वालो में वार्ड अध्यक्ष विजय टंडन, शेख जाहिर,पप्पू बन्दे, मो. हसरत,डेहरिया जी, शंकर, इक़बाल महिलाओं में रेखा साहू, रेखा राहंगडाले,पूर्णिमा, नगमा परवीन एवम शांति शामिल रहे । व सभी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की
Add Comment