Chhattisgarh COVID-19 Raipur CG

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल व मुख्यमंत्री , राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलाम रिज़वी साथ ही हज कमेटी के अध्यक्ष मो असलम खान ने प्रदेशवासियो को दी ईद-उल-फितर पर दी मुबारकबाद

राज्य शासन द्वारा ईद के अवसर पर जारी किए गए निर्देश…..

रायपुर, 24 मई 2020/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद देते हुए राज्य के सभी नागरिकों के सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की है।
राज्यपाल ने कहा कि ईद-उल-फितर का पर्व पवित्र महीना रमजान के माह भर के कठिन उपवास के बाद आता है और नेकी एवं भलाई करने का संदेश देता है। उन्होंने कामना की है कि ईद का पर्व सभी के जीवन में खुशियां एवं भाई-चारे लेकर आएगा तथा अमन-चैन, सौहार्द्र और एकता का संदेश देगा। राज्यपाल ने कहा कि इस अवसर पर मैं इबादत करती हूं कि देश और प्रदेश को जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिले।

# लॉकडाउन के बीच मुस्लिम समाज के द्वारा 25 मई सोमवार को ईद का त्योहार मनाया जायेगा, चूंकि शासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषणा है और इसका पालन भी किया जा रहा है मगर ठीक ईद के एक दिन पहले आवश्यक साम्रगी की दुकानें खुली नही होने के कारण मुस्लिम समुदाय को परेशानी होती इसे देखते हुए छ. ग.राज्य वक्फ के चेयरमैन सलाम रिजवी ,रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरिश देवांगन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अनुरोध किया कि दिनांक 23 एवं 24 मई आवश्यक सामग्री की दुकानें खुली रखने की अनुमति दी जाये ताकि मुस्लिम समाज ईद मनाने हेतु आवश्यक सामग्री की दुकानें खुली रखने अनुमति दी जाये ताकि मुस्लिम समाज को ईद मनाने हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो सके,इसे गभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल इस संबंध में सम्बन्धित अधिकारीयों को दिशा निर्देश जारी कर दिया जिसका सुखद परिणाम यह रहा कि शनिवार और रविवार को राजधानी सहित पूरे प्रदेश में आवश्यक सामग्री दुकाने खुली रही और मुस्लिम समाज के साथ आम लोगों ने भी खरीदारी की। शासन इस पहल की छ. ग राज्य वक्फ बोर्ड चेयरमैन सलाम रिजवी ने सराहना की औऱ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया और मुस्लिम समाज की ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ईद की मुबारकबाद दी।श्री रिजवी मुस्लिम समाज के लोगों यह अपील की है कि वे लॉकडाउन नियमो का पालन करते हुए ईद का त्योहार मनाऐ और छ. ग. की अमन, तरक्की, खुशहाली के लिए दुआ करे।

# ईद के त्योहार के परिप्रेक्ष्य में राज्य शासन ने निर्देश जारी किए हैं कि दिनांक 24 मई दिन रविवार को मिठाई की दुकान, सेवई इत्यादि, फल, सब्जी, पॉल्ट्री, मीट, मटन, अंडे की दुकानें तथा किराना दुकानें शाम 6 बजे तक खुल सकेंगी।

वेब वर्ल्ड परिवार की ओर से ईद-उल-फितर की मुबारकबाद…..

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0581191