Reporting by Taufik Ahmad khan
सरगुजा के मैनपाट तराई क्षेत्र ग्राम पंचायत चिड़ापारा मे राष्ट्रीय मोबाइल मेडिकल यूनिट कोविड-19 कोरोना जैसी महामारी का सामना करते हुए स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की MMU की टीम द्वारा ग्राम पंचायत चिड़ापारा मे शिविर का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम पंचायत चिड़ापारा के उप सरपंच के साथ बड़े बुजुर्ग बच्चों तथा गांव वाले का स्वास्थ्य सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए प्रशिक्षण कर शासन द्वारा दवाई प्रदाय वितरित की गई डॉक्टरों और नर्स द्वारा अपने जान को परवाह किये बिना गांव – गांव मे जाकर सोशल डेस्टटिंग पालन किए इस कोविड-19 लॉक डाउन का पालन करते हुए ज्ञात है कि छत्तीसगढ़ मे कोरोना के मामले लगतार बढ़ रहे है।
Add Comment