Chhattisgarh COVID-19 Raipur CG

चांद की तस्दीक नही ईद 25 मई को मनाई जाएगी – सलाम रिजवी

रायपुर /छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमेन सलाम रिजवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि चांद की शरई तस्दीक नही हुई है इसलिए ईद 25 मई को अर्थात सोमवार को मनाई जाएगी उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में 36 केंद्र चाँद की तस्दीक के लिए स्थापित किए गए है मगर कहीं से भी अब तक चांद दिखने की सूचना नही मिली इसलिए उन्होंने तस्दीक के लिए निर्धारित सेंटरों से अपील की है कि प्रदेश में चांद नज़र आने पर तत्काल वक्फ बोर्ड को सूचित करें ताकि ईद की एलान किया जा सके।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0671296