May 9, 2020 रायपुर/ छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी की तबियत आज अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें राजधानी रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है.
जानकारी मिली है कि आज शनिवार की सुबह उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें श्री नारायण अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है । जहां डाक्टरों की गहन निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
नारायण अस्पताल के संचालक डॉ खेमका ने कहा कि उनकी स्थिति फिलहाल चिंताजनक है। वहीं, जानकारी मिलते ही जोगी के शुभचिंतक अस्पताल के बाहर जुटे हुए है । अजीत जोगी की तबियत बिगड़ने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने अमित जोगी से फोन बात की और उनका हाल जाना. सीएम ने अजीत जोगी के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना भी की.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी से दूरभाष पर चर्चा कर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अमित जोगी से चर्चा में उन्हें आश्वस्त किया कि चिंता न करें अजीत जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में राज्य सरकार द्वारा हर संभव पहल की जाएगी।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री @ajitjogi_cg जी के स्वास्थ्य के बारे में उनके सुपुत्र अमित जोगी जी से फ़ोन पर बात हुई।
मैंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 9, 2020
Add Comment