COVID-19 United Nations

महत्वपूर्ण सावधानियां अपनाकर घटाएं कोरोना वायरस का खतरा

कोरोना वायरस यानी कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को महामारी घोषित कर दिया है। इस वायरस का कहर 157 देशों तक पहुंच गया। सोमवार सुबह तक कुल 1 लाख 69 हजार 515 मामले सामने आए। मरने वालों का आंकड़ा 6,521 हो गया। राहत की बात ये है कि 77,753 संक्रमित लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
भारत में लोग कोरोना वायरस के डर से घर से बाहर नहीं निकल रहे तो वहीं अमेरिका के 29 राज्यों में स्कूल पूरी तरह अगले आदेश तक बंद कर दिए गए। दूसरी ओर जर्मनी में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद यहां की सरकार ने सोमवार को 6 देशों से लगने वाली अपनी सीमा बंद कर दी।
Corona Virus: Complete information with Myths | कोरोना वायरस की पूरी जानकारी । कोरोना वायरस से बचने के तरीके
कोरोना वायरस से बचने के लिए महत्वपूर्ण सावधानियां
खांसने, छींकने,किसी जगह को छूने खाना खाने से पहले और शौच के बाद नियमित रुप से साबुन, पानी या सैनिटाइजर से हाथ धोएं
खांसने और छींकने पर मुँह और रूमाल को टिश्यू या नाक से ढ़कें अपनी आँख, नाक और मुँह को छूने से बचें।
जिन व्यक्तियों को खांसी, सांस लेने में तकलीफ या बुखार हो, उनके निकट संपर्क से बचें और दूरी बनाएं।
खांसी, सांस लेने में परेशानी या बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
कोरोना वायरस को WHO ने किया महामारी घोषित
विश्व स्वास्थ्य संगठन के जनरल डायरेक्टर Dr. Tedros Adhanom Ghebreyesus ने मीडिया को बताया कि, “ये सिर्फ पब्लिक हेल्थ क्राइसिस ही नहीं है, बल्कि ये ऐसा क्राइसिस है, जिसका असर हर सेक्टर पर पड़ेगा। इसलिए हर सेक्टर और हर व्यक्ति को इससे लड़ने में साथ आने की ज़रूरत है। हमने हर दिन सभी देशों को अत्यावश्यक और आक्रामक कदम उठाने के लिए कहा है। हमने पहले ही खतरे की घंटी साफ और स्पष्ट आवाज में बजाई।” उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में इसके मामले और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ने के आसार हैं।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0552394