इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोपालगंज के डॉ. आदम अली जिला अध्यक्ष एंव मनीष कुमार जिला मुख्य महासचिव सर्वसम्मति से चुने गये
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को एसोसिएशन से जोड़ कर मजबूत करने का काम करूंगा- मनीष कुमार
गोपालगंज, बिहार / इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोपालगंज इकाई की एक आवश्यक बैठक क्राइम खबर कार्यालय नियर भी एम फ़ील्ड, गोपालगंज में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन ने किया। बैठक में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के जनपद प्रथम आगमन पर स्वागत किया गया।
बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्यूरो चीफ़ गोपालगंज कौमी तंजीम उर्दू डेली अखबार डाॅ. आदम अली – जिला अध्यक्ष, प्रदीप शर्मा – ब्यूरो चीफ़ सुनामी टाइम्स मासिक पत्रिका – जिला उपाध्यक्ष, ब्यूरों चीफ़ क्राइम खबर मनीष कुमार जिला मुख्य महासचिव, न्यूज़ 1 इंडिया चैनल जमीरूल हक़ “सुड्डू आलम” जिला प्रवक्ता एवं विवेक तिवारी ब्यूरों चीफ़ Spy View न्यूज़ पोर्टल जिला सचिव सर्वसम्मति से चुना गया।
जिला अध्यक्ष चुने जाने पर डाॅ. आदम अली ने कहा कि पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर सदैव संघर्षशील रहूंगा l
जिला मुख्य महासचिव मनीष कुमार ने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को एसोसिएशन से जोड़ कर मजबूत करने का काम करूंगाl इस अवसर पर अतुल कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार, प्रितम कुमार आदि पत्रकार गण उपस्थित रहें।
Add Comment