Chhattisgarh State

छत्तीसगढ़ की महिला सेबर टीम ने सीनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप में कास्य पदक हासिल किया

30वी सीनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का आयोजन त्यागराज स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, नई दिल्ली में दिनांक 11/02/2020 से 14/02/2020 तक आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिता के तीसरे दिन हमारे छत्तीसगढ़ की बेटियां छाई रही । महिला वर्ग में सेबर इवेंट टीम में कास्य पदक हासिल किया । टीम में कुमारी वैदिक कौसिक , सोम्या , कुमारी वैदिक खुशी रावना, कुमारी, मोना पटेल थी।
छत्तीसगढ़ की महिला टीम में पहला मैच झारखंड के साथ 15-5 से जीता और क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया । क्वाटर फाइनल में जम्मू काश्मीर को45- 38 से हराकर सेमीफाइनल में पहुचे सेमीफाइनल में तमिलनाडु से कटे की टकर में 43-45 से हार का सामना करना पड़ा और कास्य पदक से है । हमारी महिला खिलाड़ियों को संतोष करना पड़ा ।
वही दूसरी तरफ महिला वर्ग में है एपी इवेन्ट में कुमारी जोयतिका दत्ता ने व्यक्तिगत मुकाबले में कास्य पदक हासिल किया । ज्योतिका ने प्री क्वाटर फाइनल में आर जननी से 15-5 से जीत कर क्वाट फाइनल में प्रवेश किया
उसके बाद क्वाटर फाइनल में जोयतिका ने गुजरात की ऋतु चौधरी की 15- 4 से हरा कर सेमीफाइनल में Haryana की तनिषका खत्री से कटे के मुकाबले में 13- 15 से हार का सामना करना पड़ा।
वही पुरूष वर्ग में निगथोब ने फॉयल इवेंट के व्यक्तिगत मुकाबले में कास्य पदक हासिल किया ।
ये सभी खिलाड़ी आने वाले नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिए है।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0504464