30वी सीनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का आयोजन त्यागराज स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, नई दिल्ली में दिनांक 11/02/2020 से 14/02/2020 तक आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिता के तीसरे दिन हमारे छत्तीसगढ़ की बेटियां छाई रही । महिला वर्ग में सेबर इवेंट टीम में कास्य पदक हासिल किया । टीम में कुमारी वैदिक कौसिक , सोम्या , कुमारी वैदिक खुशी रावना, कुमारी, मोना पटेल थी।
छत्तीसगढ़ की महिला टीम में पहला मैच झारखंड के साथ 15-5 से जीता और क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया । क्वाटर फाइनल में जम्मू काश्मीर को45- 38 से हराकर सेमीफाइनल में पहुचे सेमीफाइनल में तमिलनाडु से कटे की टकर में 43-45 से हार का सामना करना पड़ा और कास्य पदक से है । हमारी महिला खिलाड़ियों को संतोष करना पड़ा ।
वही दूसरी तरफ महिला वर्ग में है एपी इवेन्ट में कुमारी जोयतिका दत्ता ने व्यक्तिगत मुकाबले में कास्य पदक हासिल किया । ज्योतिका ने प्री क्वाटर फाइनल में आर जननी से 15-5 से जीत कर क्वाट फाइनल में प्रवेश किया
उसके बाद क्वाटर फाइनल में जोयतिका ने गुजरात की ऋतु चौधरी की 15- 4 से हरा कर सेमीफाइनल में Haryana की तनिषका खत्री से कटे के मुकाबले में 13- 15 से हार का सामना करना पड़ा।
वही पुरूष वर्ग में निगथोब ने फॉयल इवेंट के व्यक्तिगत मुकाबले में कास्य पदक हासिल किया ।
ये सभी खिलाड़ी आने वाले नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिए है।
Add Comment