जामिया गोलीबारी पर लोकसभा में बोले ओवैसी – ये हुकूमत बच्चों पर जुल्म कर रही है,लोकसभा में ओवैसी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
नई दिल्ली – February 3.2020/ विपक्षी दल के सदस्यों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी। एआईएमआईएम से सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि हम तमाम जामिया के बच्चों के साथ हैं। लोकसभा में बजट सत्र के दौरान सोमवार को विपक्षी दल के सदस्यों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी। विपक्षी दलों जामिया और शाहीन बाग में गोलीबारी के मुद्दे को भी उठाया। इस मुद्दे पर एआईएमआईएम से सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
Add Comment