Chhattisgarh CSEB - CSPDCL Durg

ईडी संजय पटेल ने की विभागीय कार्यों की संभागवार समीक्षा राजस्व वसूली अभियान पर कोताही बरतने पर सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश

दुर्ग,29 जनवरी 2020/ छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के रायपुर नाका स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में दिनांक 29 जनवरी 2020 को कार्यपालक निदेषक(ईडी) संजय पटेल ने दुर्ग क्षेत्र के सभी कार्यपालन अभियंताओं की बैठक लेकर डिविजन के कार्यों की समीक्षा कर विस्तृत जानकारी ली। बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता विकास कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता षहर वृत्त एस.आर.बांधे,अधीक्षण अभियंता दुर्ग वृत्त वी.आर.मौर्या सहित सभी आठ संभागों के कार्यपालन अभियंता उपस्थित हुए। कार्यपालक निदेषक(ईडी) संजय पटेल ने निम्नदाब बकाया (षासकीय एवं गैर षासकीय), टी एंड डी, एटी एंड सी लाॅसेस,खराब मीटर को बदलना, स्पाॅट बिलिंग, फोटो स्पाॅट बिलिंग, फेल ट्रांसफार्मर, सब डिविजन के कार्याें, षुन्य खपत वाले उपभोक्ताओं की वास्तविक रीडिंग, अनबिल्ड उपभोक्ताओं की वास्तविक स्थिति तथा औसत खपत वाले उपभोक्ताओं की समीक्षा सहित अन्य कार्यों के गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की। समीक्षा बैठक में समस्त बिंदुओ पर त्वरित आवष्यक कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देष दिये गए। संजय पटेल ने सभी फेल ट्रांसफार्मर को शीघ्र ही बदलने एवं एरिया स्टोर भिलाई में वापस करने साथ ही लाइन लास कम करने,टी एंड डी एवं एटी एंड सी लाॅसेस के निर्धारित लक्ष्य को कार्य योजना बनाकर प्राप्त करने, एवं उपभोक्ताओ को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित आवष्यक दिषा निर्देष दिए। उन्होंने सबस्टेषन के मेंटेनेन्स एवं
सबस्टेषन में आने वाली तकनीकी व्यवधान को त्वरित गति से सुधारने के निर्देष दिये। बैठक में विभागीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध समयबद्ध कार्यवाही किया जाना सुनिष्चित करने के भी निर्देष दिये गये। बैठक में संजय पटेल ने संबंधित अधीक्षण अभियंता, सभी कार्यपालन अभियंताओं को सजग रहकर कंपनी द्वारा निर्धारित समस्त जिम्मेदारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदाय करते हुए
सभी षिकायतों का त्वरित गति से निवारण किया जाना सुनिष्चित करें।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0530434