रायपुर,एक जनवरी 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां उनके निवास कार्यालय में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह, बस्तर सांसद दीपक बैज, राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय, जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन,मुख्यसचिव आर.पी. मंडल, पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी और प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने भी उन्हें मिठाई खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए जनप्रतिनिधियों, प्रतिनिधि मण्डलों, नागरिकों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
सतपुड़ा वन्यजीव फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित नए वर्ष के कैलेण्डर का विमोचन किया भूपेश बघेल ने
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां अपने निवास कार्यालय में सतपुड़ा वन्यजीव फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित वर्ष 2020 के कैलेण्डर का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित सतपुड़ा वन्यजीव फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री संदीप पौराणिक को कैलेण्डर के विमोचन पर बधाई और शुभकामनाएं दी। कैलेण्डर में छत्तीसगढ़ के जंगलों में पाए जाने वाले वन्य जीवों को भी प्राकृतिक परिवेश में सुंदर चित्रों के माध्यम से प्रकाशित किया गया है।
Add Comment