समुद्र में प्लास्टिक कचरे की बढ़ती मात्रा ने हाल के वर्षों में गंभीर रूप धारण कर लिया है. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण संस्था (UNEP) के मुताबिक़ समुद्र में प्रवेश करने वाला आधे से अधिक प्लास्टिक कचरा महज़ पॉंच देशों से आता है जिसमें से चार दक्षिण-पूर्वी एशिया से हैं. यूएन संस्था की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस क्षेत्र में पैकेजिंग को लेकर कोई समग्र दृष्टिकोण या नीतियां नहीं हैं जिससे ये समस्या बढ़ती जा रही है.
भारत में भी प्लास्टिक और माइक्रोप्लास्टिक कचरा गंगा सहित अन्य प्रमुख नदियों में प्रवेश करता है और वहां से समुद्रों तक अपना रास्ता बनाता है.
हाल ही में भारत की राजधानी दिल्ली में यूएन एजेंसी की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें इस समस्या से निपटने के लिए समाधानों पर चर्चा हुई.
इस पूरे मुद्दे पर अधिक जानकारी के लिए हमारी सहयोगी अंशु शर्मा ने भारत में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण संस्था में सलाहकार सलोनी गोयल से बात की.
https://twitter.com/csebceu/status/1210805117554843648?s=09
Add Comment