राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र के खम्हारडीह पूर्व माध्यमिक शाला मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। वे यहां मतदान के लिए सपरिवार पहुंचे थे।
दुर्ग 21 दिसम्बर 2019/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित आनंद ने आभार व्यक्त किया है। नगर निगम दुर्ग, भिलाई के वार्ड 3 एवं 10 में उपनिर्वाचन, नगर पालिका परिषद कुम्हारी, अहिवारा, एवं नगर पंचायत धमधा, पाटन, उतई में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर उन्होंने सभी मतदाताओं, नागरिकगणों, निर्वाचन प्रक्रिया में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, विभिन्न राजनीतिक दलों, मीडियाकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंनें कहा है कि सभी लोगों के समन्वित प्रयास से जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ है। जिले की गौरवमयी परंपरा को बनाए रखने का कार्य किया गया है।
कमिश्नर ने रायपुर में और कलेक्टर ने दुर्ग शहर के झाड़ूराम देवांगन शाला में मताधिकार का प्रयोग किया। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय के चुनावों में सभी वर्गों के लोगों ने उत्साह से सभी लोगों ने मतदान किया।
Add Comment