विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मनोज मंडावी ने सौजन्य मुलाकात कर दिया न्यौता
रायपुर,20 दिसम्बर 2019/ छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से सौजन्य मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का न्यौता दिया। श्री मंडावी ने मुख्यमंत्री श्री सावंत को बताया कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव अब अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का रूप ले लिया है और इसमें अन्य देशों के जनजातीय लोक कलाकार भी शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत ने छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने और गोवा के लोक कलाकारों को भेजने की सहमति प्रदान की है।
Add Comment