राहुल बजाज के समर्थन में उतरी कई हस्तियाँ…
भाजपा सरकार पर उद्योगपति राहुल बजाज के बाद अब बायोकॉन की एमडी किरण मजूमदार शॉ ने भी निशाना साधा है। किरण मजूमदार शॉ ने बताया कि उम्मीद है कि सरकार खपत और ग्रोथ को पटरी पर लाने के लिए भारतीय उद्योग जगत से संपर्क साधेगी। अभी तक हम सभी से दूरी बनाकर रखा गया है। इससे पहले उद्योगपति राहुल बजाज के बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रिया में कांग्रेस समर्थन में उतर आई थी। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि खुशी है कि कोई तो बोल रहा है। खेड़ा ने बताया कि सिर्फ उद्योगपति ही नहीं, हर तबके में एक डर सा माहौल बना हुआ है, सभी ये बात कह रहे हैं। यूपीए के समय लोग प्राइम टाइम का इस्तेमाल सरकार की आलोचना के लिए करते थे, और इसकी संस्कृति भी होनी चाहिए, यह स्वस्थ परंपरा है। लेकिन आज लोग सरकार के बारे में बात करने से भी डरते हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने उग्र विचारों को भी बहुत सामान्य बना दिया है कि एक सांसद हैं जो गोडसे को देशभक्त कह रही हैं,
हम और क्या कह सकते हैं ? …..
Add Comment