एससी एसटी और ओबीसी के युवाओं के लिए है योजना
दुर्ग 2 दिसंबर 2019/ युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक युवाओं को आयुक्त कार्यालय आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग इंद्रावती भवन अटल नगर नवा रायपुर में आगामी 12 दिसंबर शाम 4:00 बजे तक आवेदन प्रस्तुत करना होगा। योजना के बारे में अधिक जानकारी और आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट- www.trible.cg.gov.in पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी को स्वयं या डाक के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करना होगा। योजना के तहत प्रशिक्षण हेतु चयनित करने के लिए आगामी 20 दिसंबर 2019 को रायपुर में प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक होगा। परीक्षा के उपरांत चयनित युवाओं को आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा इंपैनल्ड की गई निजी कोचिंग संस्था द्वारा संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी जाएगी।
Add Comment