सड़क मरम्मत के कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश
सफाई अभियान सतत् जारी रहे
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसे गंभीरता से लें और पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव श्री आर.पी.मंडल ने बिलासपुर संभाग में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए।
मुख्य सचिव मंडल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों से 2500 प्रति क्विंटल में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक विशेष ध्यान दें। जिलों के सीमा क्षेत्र, वनमार्ग में सतत् निगरानी रखें, ताकि बाहर से धान न आने पाएं। इसी तरह एक जिले से दूसरे जिले में भी धान न जाय। पुलिस अधीक्षक अपने सूचना तंत्र को और अधिक सुदृढ़ करें। उन्होंने कहा कि किसानों के रकबा का मिलान धान खरीदी के पूर्व पूर्ण कराएं, ताकि वास्तविक किसानों से धान खरीदी हो सके। उन्होंने अवैध धान परिवहन एवं जमा किए धान पर भी सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क मरम्मत के कार्यों को प्राथमिकता के साथ तत्काल पूर्ण कराएं। कलेक्टर इस कार्य की सतत् निगरानी करें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को सफाई अभियान सतत् जारी रखने और संभागीय कमिश्नर को संभाग के सभी पांचों जिलों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
गृह विभाग के प्रमुख सचिव श्री सुब्रत साहू ने कहा कि अवैध धान परिवहन अंतर्राज्यीय सीमा एवं अंतर जिला में नहीं होना चाहिये। इस पर सतत् निगरानी रखें और प्रति सप्ताह प्रतिवेदन गृह एवं खाद्य विभाग को भेंजे। उन्होंने कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर एवं एस.पी.को समन्वय से कार्य करने पर विशेष जोर दिया। खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत ने कहा कि धान खरीदी में गड़बड़ी होने पर उप पंजीयक एवं सहायक पंजीयक के विरूद्ध सीधे एफ.आई.आर.की जाएगी। उन्हांेने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि गड़बड़ी करने वालों की सूची तत्काल जिला कलेक्टर को उपलब्ध कराएं।
स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने हाट-बाजार स्वास्थ्य योजना एवं स्लम एरिया स्वास्थ्य योजना को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इंद्रधनुष योजना अब हर जिले में लागू की जाएगी। इसकी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समीक्षा कर लें। महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने सुपोषण अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि केवल भोजन से न जोडें, कुपोषण स्वास्थ्य के कारण भी होता है। संबंधित विभाग समन्वय से कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। मार्कफेड के एम.डी. शम्मी आबिदी ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में पुराने बारदाने पर विशेष ध्यान दें। कोचियों के पास मार्कफेड का मार्क लगा बारदाना नहीं मिलना चाहिये, इस पर विशेष ध्यान दें। संदिग्ध समितियों को दिन में तीन बार जांच करायें। प्रत्येक दिन अलग-अलग टीम जांच करें। बैठक में पौध रोपण के लिये अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कमिश्नर श्री बी.एल.बंजारे सहित संबंधित जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
Add Comment