Chhattisgarh Raipur CG State

मुख्यमंत्री बघेल ने किया छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की नई वेबसाइट का शुभारंभ व सिरपुर भ्रमण के लिए पर्यटक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

CM Baghel launches new website of Chhattisgarh Tourism Board – www.tourism.cg.gov.in

रायपुर,24/11/2019/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की नई वेबसाइट- www.tourism.cg.gov.in का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने निवास से सिरपुर भ्रमण के लिए बस सेवा का भी शुभारम्भ करते हुए पर्यटक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अनेक सुरम्य प्राकृतिक स्थल और ऐतिहासिक धरोहरें हैं। पर्यटन विभाग के साथ-साथ संस्कृति विभाग और ग्रामोद्योग विभाग को मिलकर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में राम वन गमन मार्ग, माता कौशल्या मंदिर ,सिरपुर में बौद्ध स्तूप, बस्तर में चित्रकोट, तीरथगढ़ जलप्रपात, बारसूर में गणेश जी की प्रतिमा, रामगढ़ में प्राचीनतम नाट्यशाला स्थित है। बस्तर से सरगुजा तक छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। इस अवसर पर गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, पर्यटन विभाग के विशेष सचिव अम्बलगन पी. और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की प्रबन्ध संचालक इफ़्फ़त आरा सहित पर्यटन मंडल के अधिकारी उपस्थित थे। गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ में मोटल बनाए गए थे पर्यटकों की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा गया था। अब सरकार पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार कर पर्यटन को बढ़ावा देने का काम करेगी।
पर्यटन विभाग की इस नई वेबसाइट में छत्तीसगढ़ राज्य के पर्यटन से सम्बन्धी सभी जानकारियां उपलब्ध हैं। इसमें अब पर्यटकों को पर्यटन मंडल द्वारा संचालित इकाईयों, रिसोर्ट और मोटल में ऑन लाईन आरक्षण की सुविधा भी मिल सकेगी। पर्यटन मंडल द्वारा मैनपाट, अमरकंटक के कबीर चबूतरा, केंवची के पास आमडोब, सरोदाददर, मोहरा, चित्रकोट, तीरथगढ़ और बालोद में रिसोर्ट का संचालन किया जा रहा है. पर्यटन मंडल के गंगरेल, मचटोली, सिरपुर और चम्पारण्य के रिसोर्ट निजी क्षेत्र को संचालन के लिए दिए गए हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश ने अपने निवास से सिरपुर भ्रमण हेतु बस सेवा का शुभारम्भ करते हुए पर्यटक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिरपुर भ्रमण के लिए बस प्रतिदिन होटल जोहार छत्तीसगढ़ रायपुर से प्रस्थान करेगी। पर्यटक भ्रमण में प्रति व्यक्ति एसी बस में बेसिक प्लान राशि रुपये 6 सौ रुपये है जिसमें दोपहर का भोजन, गाइड एवं अन्य शुल्क, वाहन सहित शाम की चाय दी जाएगी। इस भ्रमण कार्यक्रम हेतु अधिक जानकारी के लिए कॉल सेंटर, गढ़हटरी, गुरूघासीदास परिसर रायपुर के टोल फ्री नं. 18001026415 एवं फोन नं. 0771-4224999 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0481916