खाद्य नागरिक आपूर्ति, संस्कृति एवं जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में जशपुर के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक हुई। डीएमएफ मद से जशपुर जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन के लिए 48 करोड़ रूपए की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया।
डीएमएफ के फंड से जशपुर जिले में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने तथा उससे संबंधित अद्योसंरचना विकास के लिए 8 करोड़ 14 लाख रूपए, स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के लिए नौ करोड़ 07 लाख रूपए, महिला एवं बच्चों के बेहतरी के लिए 6 करोड़ 05 लाख रूपए, पेयजल के लिए 04 करोड़ 05 लाख रूपए, वृद्ध एवं निःशक्तजनों के कल्याण के लिए 12 लाख 13 हजार रूपए, खेल एवं युवा कल्याण के लिए 95 लाख, विद्युतीकरण के लिए 93 लाख 37 हजार, कृषि एवं उससे जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ 33 लाख़, कौशल विकास व स्वरोजगार के लिए एक करोड 09 लाख रूपए और जनकल्याण एवं अन्य गतिविधियों के लिए दो करोड़ 27 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
प्रभारी मंत्री श्री भगत ने इस मद से जिले के सभी स्कूलांे एवं आश्रमों व छात्रावासों में जरूरी बुनियादी सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही गंभीर बीमारियों से पीडि़त एवं हाथी प्रभावित लोगों तथा उच्च शिक्षा के लिए गरीब परिवार के युवाओं को आवश्यक मदद करने के लिए भी राशि का प्रावधान करने के निर्देश दिए। बैठक में बैठक में पत्थलगांव के विधायक श्री रामपुकार सिंह, जशपुर विधायक श्री विनय भगत, कुनकुरी विधायक श्री यू.डी.मिंज, नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष श्री हीरू राम निकुंज, सर्व श्री अजय गुप्ता, कमलेश्वर राम नायक, मुरारी अग्रवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Add Comment