Chhattisgarh Entertainment International

अस्मा खान बनी मिसेस इंडिया इंटरनेशनल, रूना शर्मा भी हुईं थाईलैंड में सम्मानित

इंटरनेशनल पेजेंट एनिग्मा इवेंटस कंपनी द्वारा 18 नवंबर को थाईलैंड में आयोजन स्पर्धा में रूना शर्मा को विशिष्ट अथिति सम्मान इन थाईलैंड एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे लाने के लिए इंटरनेशनल वीमेन छत्तीसगढ़ इंडिया डायरेक्ट ऑफ़ पेजेंट सम्मान से नवाज़ा गया.
वहीं छत्तीसगढ़ की बिलासपुर की रहने वाली अस्मा खान मिसेस इंडिया इंटरनेशनल चुनी गई है. आर्ना फाउंडेशन के द्वारा विजेता अस्मा खान को सिल्वर मेडल से नवाजा गया है. मिसेस इंडिया इंटरनेशनल इवेंट एनिग्मा इंटरनेशनल दीपक चतुर्वेदी ने थाईलैंड में इंटरनेशनल आयोजन किया था. जिसमें भारत के मिसेस में कइयों महिलाओं ने हिस्सा लिया. इसका आयोजन तीन दिन तक हुआ. जिसमें स्विमिंग राऊंड, भारतीय राउंड, प्रश्न उत्तार राउंड, गाउन राउंड, पर्सनालिटी राउंड, कैट वाक राउंड, टैलेंट राउंड सतमे कई राउंडस हुए.

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0665555