राज्य के 12 जोन के प्रतिभागियों ने भाग लिया
19 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न
स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण व सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम यहां जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित एसईसीएल स्टेडियम में आयोजित 19 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत ‘‘अरपा-पैरी के धार‘‘ राजगीत से हुई। इसके बाद स्कूली बच्चियों द्वारा स्वागत गीत के साथ सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया। इसके बाद प्रतिभागियों द्वारा मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल हाईस्कूल पटना की स्कूली छात्राओं के समूह को सुंदर नृत्य प्रस्तुति पर प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक हजार रूपये की राशि प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो ने की। जहां नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम बैकुण्ठपुर एवं आम नागरिक गण और प्रतिभागी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि डॉ. टेकाम ने समापन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खेलों के जरिए तन स्वस्थ व मजबूत होता है और स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन वास करता है। इसलिए खेल हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। ये हमें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करते हैं। खेल में किसी की हार-जीत नहीं होती, बस खेल की जीत होती है। आगे मंत्री ने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है।
डॉ. टेकाम ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं युवा महोत्सव मनाया जा रहा है। यह हमारी अद्भुत संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण की अभिनव पहल है। युवा महोत्सव के माध्यम से प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए एक मंच प्रदान किया गया है। आगामी 27, 28 और 29 दिसंबर को रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव मनाया जाएगा जहां पूरे देश के कलाकार एकत्र होकर अपनी आदिवासी संस्कृति की सुंदर झलकियां पेश करेंगे। मंत्री डॉ. टेकाम ने उपस्थित सभी लोगों से इस महोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया।
19 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में राज्य के बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, जशपुर, जांजगीर, कबीरधाम, कांकेर, कोण्डागांव, रायपुर, राजनांदगांव, सरगुजा एवं कोरिया जोन के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें लगोरी बालक 19 वर्श में जशपुर जोन विजेता, रायपुर जोन उप विजेता एवं सरगुजा जोन तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह लगोरी बालिका 19 वर्श में कोरिया जोन ने प्रथम, कबीरधाम ने द्वितीय एवं कोण्डागांव ने तृतीय, फुटबाल टेनिस बालक 17 वर्श में जशपुर प्रथम, सरगुजा द्वितीय एवं रायपुर तृतीय तथा फुटबाल टेनिस बालिका में जशपुर प्रथम, कबीरधाम द्वितीय एवं रायपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में फुटबाल टेनिस 19 वर्श बालक वर्ग में कबीरधाम प्रथम, कोरिया द्वितीय एवं सरगुजा तृतीय और बालिका वर्ग में जशपुर प्रथम, कबीरधाम द्वितीय एवं रायपुर तृतीय तथा गटका 19 वर्श बालक वर्ग में रायपुर प्रथम, जशपुर द्वितीय एवं कबीरधाम तृतीय और बालिका वर्ग में कबीरधाम प्रथम, रायपुर द्वितीय एवं कोरिया जोन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में टेनिस बाल क्रिकेट 14 वर्ष बालक वर्ग में कोरिया ने प्रथम, कोण्डागांव ने द्वितीय एवं दुर्ग ने तृतीय तथा बालिका वर्ग में बस्तर ने प्रथम, जशपुर ने द्वितीय एवं कोरिया जोन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में जनरल चैम्पियनशिप में जशपुर जोन, मार्च पास्ट में कांकेर जोन, अनुशासन में सरगुजा जोन तथा एकलव्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवप्रसाद नगर के दल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Add Comment