Chhattisgarh State

जनचौपाल-भेंट मुलाकात: मुख्यमंत्री ने चारागाह की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की जांच के दिए निर्देश

गार्डन निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत के जाँच के निर्देश

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यहां अपने निवास पर आयोजित जन -चौपाल, भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के बेरला तहसील के ग्राम गोड़गिरी में चारागाह की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत को गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिला कलेक्टर को इस शिकायत की जांच कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तुरंत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया कि गांव की चारागाह की जमीन पर अतिक्रमण होने की वजह से पशुओं के लिए गांव में चारागाह नहीं है, इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। गांव में दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन दशहरा मैदान में भी अतिक्रमण हुआ है। इसी तरह गौठान की जमीन भी अतिक्रमण से अछूती नहीं है। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को इन शिकायतों की जांच करके आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।
जनचौपाल में जिला मुख्यालय मुंगेली के नवागढ़ रोड स्थित एक गार्डन के निर्माण में भी भ्रष्टाचार की शिकायत सामने आई। नगर वासियों ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर बताया कि इस गार्डन के निर्माण के लिए एक करोड़ 59 लाख रुपए की राशि मंजूर हुई थी। नगर पालिका परिषद द्वारा पूरी राशि आहरित कर ली गई लेकिन गार्डन का पूरा निर्माण कार्य नहीं कराया गया। वर्तमान में गार्डन खंडहर की स्थिति में है। मुख्यमंत्री ने इस शिकायत की जांच भी जिला कलेक्टर को करने के निर्देश जारी किए हैं।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0515807