Chhattisgarh State

कोरिया जिला को 103.81 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया जिलावासियों को 103.81 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने 34 करोड़ 48 लाख 75 हजार रुपए की लागत वाली आवर्धन जल प्रदाय योजना, 4 करोड़ 88 लाख रुपए के 44 जीएडी आवास सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 63 करोड़ 62 लाख रुपए से अधिक 628 कार्यों का भूमिपूजन भी किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री का वितरण भी किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 10 लाख रूपये के सामुदायिक भवन एवं किलकारी उद्यान निर्माण कार्य, 42 लाख 50 हजार रूपये के दुकान निर्माण एवं सीसी रोड़ सह नाली निर्माण कार्य एवं 29 लाख 78 हजार रूपये के खेल मैदान का सौंदर्यीकरण के कार्य का लोकार्पण किया। इसी तरह मुख्यमंत्री ने 30 करोड़ 21 लाख 43 हजार रूपये के सडक निर्माण, 4 करोड़ 94 लाख 83 हजार रूपये के स्कूल भवन निर्माण, 2 करोड़ 58 लाख 85 हजार रूपये के सीसी सड़क सह नाली निर्माण, 1 करोड़ 63 लाख 52 हजार रूपये के सीसी नाली निर्माण, 1 करोड़ 31 लाख 25 हजार रूपये के सीसी रोड निर्माण कार्य, 6 लाख 53 हजार रूपये के स्वच्छता अभियान अंतर्गत कार्य, 14 लाख 14 हजार रूपये के चबुतरा निर्माण, 10 लाख 68 हजार रूपये के सीसी रोड़ चौड़ीकरण, 23 लाख 9 हजार रूपये के सीसी प्लेटफार्म निर्माण, 14 लाख 28 हजार रूपये के बाउंड्रीवाल निर्माण, 7 लाख 37 हजार रूपये के सीसी रोड मरम्मत कार्य, 5 लाख 76 हजार रूपये के रिटर्निंग वॉल निर्माण, 1 करोड़ 7 लाख 52 हजार रूपये के पौनी पसारी परिसर निर्माण, 2 लाख 45 हजार रूपये के पाईप लाईन विस्तार, 33 लाख 97 हजार रूपये के शेड निर्माण, 15 लाख 28 हजार रूपये के प्री-कास्ट इण्टरलाकिंग कांक्रीट ब्लाक फ्लोरिंग कार्य, 2 करोड़ 67 लाख 12 हजार रूपये के नल जल प्रदाय योजना के कार्य, 13 लाख 20 हजार रूपये के सीसी ड्रेन निर्माण, 18 लाख 43 हजार रूपये के प्रतिमा स्थापना कार्य, 4 करोड़ 37 लाख रूपये के उचित मूल्य दुकान सह गोदान निर्माण, 5 लाख 36 हजार रूपये के नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाडी अंतर्गत निर्मित चारागाहों में सोलर सबमर्सिबल पंप स्थापना, 5 लाख 96 हजार रूपये के नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी अंतर्गत निर्मित गौठानों में सोलर सबमर्सिबल पंप स्थापना, 3 करोड़ 48 लाख 81 हजार रूपये के नलकूप खनन एवं सबमर्सिबल पंप स्थापना, 1 करोड़ 20 लाख रूपये के शहरी क्षेत्रों में गौठान निर्माण, 2 करोड़ 45 लाख 10 हजार रूपये के नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण तथा 5 करोड़ 90 लाख 31 हजार रूपये के अन्य निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री के हाथों हितग्राहियों को मिली सामाग्री एवं चेक
मुख्यमंत्री ने उद्यान विभाग की योजना के तहत 18 किसानों को सब्जी मिनी किट प्रदान किया। इसी प्रकार 17 किसानों को कृषि विभाग की योजना के तहत स्प्रेयर यंत्र, मक्का मिनी किट और उड़ावनी पंखा का भी वितरण किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राश्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 15 महिला हितग्राहियों को चेक प्रदान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की नोनी सुरक्षा योजना के तहत एलआईसी प्रमाण पत्र एवं नवीन स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए आवश्यक सामग्री भी प्रदान की गई। खाद्य विभाग द्वारा 13 हितग्राहियों को एपीएल राशनकार्ड, मत्स्य पालन विभाग द्वारा 14 किसानों को निःशुल्क आईस बाक्स, 15 मछुआरों को मछली जाल, श्रम विभाग की योजना के तहत 5 किसानों को राजमिस्त्री किट, 5 हितग्राहियों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग दंपत्तियों योजना के तहत प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम स्थल पर शासकीय विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0481586