Chhattisgarh

राज्योत्सव में तीसरे और चौथे दिवस भी पर्यटन का स्टाॅल बना आकर्षण का केन्द्र

20 वे राज्य स्थापना दिवस के शुभारंभ अवसर पर रायपुर सांईस कालेज ग्राउण्ड में आयोजित पांच दिवसीय राज्योत्सव 2019 के प्रथम दिवस ही पर्यटन विभाग के स्टाॅल पर आम जनता की भारी भीड़ उमड़ी एवं मेले के तीसरे एवं चौथे दिन भी राज्य के पर्यटन स्थलों में और पर्यटन के रिसार्ट में जाने हेतु काॅफी रूझान देखने को मिला। स्टाॅल में पर्यटन स्थलों पर आधारित प्रदर्शनी लोगों को खूब भा रही है, जहाॅ लोग पर्यटन स्थलों के माडल, फोटोग्राफ, विडियों के सामने सेल्फी का जम कर आनंद ले रहे है जिससे स्टाॅल एक सेल्फी जोन के रूप में नजर आ रहा है। पूरे राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल का स्टाॅल प्रमुख आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है, आम जनता पर्यटन स्थलो एवं वहाॅ की सुविधा की जानकारी लेते हुए स्पाॅट बुकिंग पर 30 प्रतिशत छूट का लाभ ले रही है। राज्य मे पर्यटन की सुविधाओं की जानकारी पाकर आगन्तुक बहुत ही उत्साहित है।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0539303