महाराष्ट्र में अभी तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है। सियासी घमासान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने राजभवन पहुंचे हैं। माना जा रहा था कि इस मुलाकात के दौरान सरकार बनाने का भी दावा कर सकते हैं। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने बाहर आकर मीडिया से कहा कि वे सामान्य भेंट करने गए थे। सरकार के गठन पर उन्होंने कहा कि यदि महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनती है तो इसका जिम्मा शिवसेना का नहीं होगा।
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। दोनों की इस मुलाकात को राज्य में असमय बारिश की वजह से किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर बताया गया है। हालांकि इस मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
दरअसल, महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आए लगभग दो हफ्ते गुजर चुके हैं लेकिन सरकार बनाने को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। शिवसेना और भाजपा के बीच जारी खींचतान से जहां दोनों दलों के बीच गठबंधन टूटने का खतरा पैदा हो गया है।
वहीं शिवसेना ने 170 विधायकों के साथ होने की बात करते हुए सरकार बनाने की चेतावनी तक दे डाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस मुलाकात के जरिये दोनों ही नेताओं ने किसानों की समस्याओं के साथ ही सूबे में सरकार बनाने को लेकर अगली रणनीति पर भी चर्चा की है।
शिवसेना का कड़ा रुख है कायम – विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा और शिवसेना ने अंतिम मौके पर गठबंधन किया था। राज्य में भाजपा को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं। ऐसे में दोनों ही राजनीतिक दल आसानी से पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकते हैं। लेकिन दोनों ही दलों के बीच सीएम कुर्सी को लेकर तलवार खिंच गई है। दरअसल शिवसेना जहां 50-50 फॉर्मूले के तहत अपना सीएम बनाए जाने के पर अड़ी है। वहीं भाजपा ने भी 5 साल तक अपना ही सीएम रहने की बात कही है। इस वजह से अब तक दोनों दलों में कोई बीच का रास्ता नहीं निकल सका है।
Add Comment