Chhattisgarh

राज्योत्सव में पर्यटन का स्टॉल बना आकर्षण का केन्द्र

’’लोगों ने ली जमकर सेल्फी’’
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर सांईस कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव 2019 के प्रथम दिवस ही पर्यटन विभाग के स्टॉल पर आमजनता की भारी भीड़ उमड़ी एवं पर्यटन स्थलों में और पर्यटन के रिसॉर्ट पर जाने हेतु काफी रूझान देखने को मिला। पर्यटन स्टॉल में पर्यटन स्थलों पर आधारित प्रदर्शनी लोगां को खुब भा रही है, जहॉ लोग पर्यटन स्थलों के मॉडल, फोटोग्राफ्स, विडियो के सामने सेल्फी का जमकर आनंद ले रहे हैं। जिससें स्टॉल सेल्फी जोन के रूप में नजर आ रहा है, पुरे राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल का स्टॉल प्रमुख आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। आम जनता पर्यटन स्थलों एवं वहॉ की सुविधाओं की जानकारी लेते हुए स्पॉट बुकिंग पर 30 प्रतिशत छुट का भी लाभ ले रहे हैं।
राज्योंत्सव के प्रथम दिवस माननीय पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू की अगवाई मे माननीय मुख्यमंत्री महोदय का राज्य के अन्य कैबीनेट वरिष्ठ मंत्रीयों के साथ पर्यटन विभाग के पैवेलियन में आगमन हुआ एवं प्रदर्शनी का अवलोकन कर खुब सराहा गया। इस मौके पर पर्यटन विभाग के सचिव श्री अनबलगन पी. एवं प्रबंध संचालक श्रीमती इफ्फत आरा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का पुष्पगुच्छ, शॅाल और हस्तशिल्प पर आधारित मोमन्टों के साथ स्वागत किया गया।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0481295