‘वोट चोर गद्दी छोड़’ : खरगे
नयी दिल्ली,
12 अगस्त 2025
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिये बिना उन पर तीखा हमला किया और कहा कि वोट की चोरी कर सत्ता में बैठे लोगों को सीट छोड़नी चाहिए।
श्री खरगे ने वोट चाेरी तथा बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में संसद भवन परिसर में सांसदों के प्रदर्शन में शामिल होने के के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया और श्री मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि ‘वोट चोर गद्दी छोड़’।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “वोट चोर-गद्दी छोड़। इंडिया गठबंधन का आज संसद में एक बार फिर प्रदर्शन।”
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चाेरी का आरोप लगाया है जिसको लेकर इंडिया गठबंधन के 300 से ज्यादा सांसदों ने सोमवार को संसद से निर्वाचन कार्यलय तक मार्च किया। इस दौरान सैकड़ों सांसदों को हिरासत मे लिया गया था।
संसद भवन परिसर में मंगलवार को इंडिया गठबंधन के विभिन्न दलों के सांसदों के साथ ही कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, द्रमुक टी आर बालू, राजद के मनोज झा सहित नेता शामिल हुए।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। एक व्यक्ति एक वोट संविधान की नींव है। चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह एक व्यक्ति एक वोट को लागू करे लेकिन उन्होंने अपना काम नहीं किया। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं और लगातार करते रहेंगे। एक केस 124 साल की मिंता देवी का है, ऐसे बहुत सारे मामले हैं। अभी तो पिक्चर बाकी है।”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “हम वोट चोरी का विरोध कर रहे हैं। राहुल गांधी जी ने बताया है कि वोटर लिस्ट में सारे फर्जी नाम और पते हैं।”
Add Comment