Chhattisgarh Raipur Raipur CG कांग्रेस पार्टी

साय सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में आक्रोश फैला हुआ है- दीपक बैज

*साय सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में आक्रोश फैला हुआ है
*प्रदेश में नकली शराब बिक रही
*कृषि मंत्री खाद की उपलब्धता के आंकड़े सार्वजनिक करें
*सरकार के संरक्षण में शिवा सट्टा ऐप चल रहा

रायपुर/13 जुलाई 2025। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कल आरंग के विधायक गुरू खुशवंत के वाहन पर पथराव हुआ। दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का काफिला जनता ने रोक कर आक्रोश प्रकट किया, नारेबाजी किया। उसके तीन दिन पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के काफिले को जनता ने घंटो रोक रखा। यह घटनाये बताती है कि सरकार जनता में पूरी तरह अलोकप्रिय हो चुकी है। जनता सरकार खिलाफ सड़को पर उतर रही है। यह घटना यह भी बताती है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था कितनी जर्जर हो चुकी है कि विधायक मंत्री भी सुरक्षित नहीं है।

*कृषि मंत्री खाद की उपलब्धता के आंकड़े सार्वजनिक करें

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कल हमने प्रेस कांफ्रेंस लेकर इस बात का प्रमाण प्रस्तुत किया था कि पूरे प्रदेश में डी.ए.पी, यूरिया, एन.पी.के आदि की कमी है। सरकार का 11 तारीख को नैनो डी.ए.पी. खरीदने का विज्ञापन भी हमने सार्वजनिक किया था। बेहद दुखद है कि सरकार की तरफ से एक बार फिर झूठ बोला जा रहा कि पूरे प्रदेश में डी.ए.पी एवं अन्य उर्वरक उपलब्ध है। जबकि हकीकत यह है कि आज भी किसान खाद के लिये परेशान है। सोसायटियों में खाद नहीं है। खाद की कालाबाजारी हो रही। हमारी मांग है कि सरकार के कृषि मंत्री खाद की उपलब्धता के आंकड़े सार्वजनिक करें।

*सरकार के संरक्षण में शिवा सट्टा ऐप चल रहा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार के संरक्षण में पूरे प्रदेश में शिवा सट्टा ऐप का जाल प्रदेश के कोने-कोने में फैला हुआ है। अकेले खैरागढ़ में 20 करोड़ के लेन देने का खुलासा हुआ है। डबल इंजन की सरकार इस पर रोक क्यों नहीं लगा रही है? इस सट्टा एप का कमीशन किसके खाते में जा रहा है? इसके साथ ही डबल इंजन की सरकार बताये कि महादेव एप का सरगना सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल भारत कब लाया जायेगा?

*प्रदेश में नकली शराब बिक रही

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश हर जिले में नकली शराब बिक रही। नकली होलाग्राम लगाकर सरकारी दुकानों से शराब बेची जा रही है। रायपुर, राजनांदगांव, डोगरगढ़, में नकली होलोग्राम लगाकर शराब बेचने की शिकायते मिली थी। एक बार फिर अभनपुर में नकली शराब बेचने का मामला सामने आया है। जब पूरे प्रदेश में शराब दुकानें सरकारी है। तब बिना सरकार के संरक्षण के यह संभव नहीं की नकली शराब बिके। सरकार में बैठे हुये लोग खुद नकली शराब बिकवा रहे। इस मामले की भी ईडी,सीबीआई, ईओडब्ल्यू जांच करेगी?

दीपक बैज को बधाई देते हुए वेब वर्ल्ड के संपादक श्री मज़हर इक़बाल जी …

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0630743