रवि साहू गिरफ्तार 50 से ज्यादा मामलों का आरोपी कुख्यात गांजा तस्कर कहा- गांजा,/दारु बेचना पाप है कानून हमारा बाप है!पुलिस ने निकाला जुलूस चाकूबाज निगरानी और गुंडे बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही पुलिस रवि साहू को मोहल्ले में पुलिस ने पैदल घुमाया
संवाददाता- शाहिद रजा: रायपुर राजधानी में चर्चित हिस्ट्रीशीटर रवि साहू को साइबर क्राइम एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक माह के भीतर दूसरी बार पुनः गिरफ्तार कर लिया। आदतन आरोपी रवि के खिलाफ अवैध गांजा बेचने सट्टा पट्टी लिखने एवं अपराधियों की गैंग संचालित हत्या के प्रयास मारपीट एवं हत्या के मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र का आरोपी हैं! रवि साहू के खिलाफ हत्या का प्रयास एनडीपीएस एक्ट के दर्जनों समेत अलग-अलग स्थान में 50 से ज्यादा मामले दर्ज है जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर इसे इसी वर्ष 6 माह के लिए तड़ीपार किया गया था।आज कोतवाली पुलिस एवं साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर उसे उसी के क्षेत्र में पैदल घूमते हुए थाने तक लेकर गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी पोस्ट किया गया है। बता दें कि राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है। चाकूबाजी, हत्या और मारपीट जैसे अपराधों के रोकथाम और क्षेत्र के अपराधियों की धरपकड़ के लिए शासन स्तर पर पुलिस को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में अपराधी रवि साहू पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया है की कानून-व्यवस्था कायम करने और आम लोगों की सुरक्षा के लिए उनका यह अभियान सतत जारी है. बढ़ते क्राइम के बीच रायपुर पुलिस द्वारा अपराध के आंकड़े जारी किए गए हैं। आंकड़ों में बताया गया है कि, इस साल चाकूबाजी 40 प्रतिशत तक कम हुए हैं। महिला संबंधित अपराध छेड़खानी और दुष्कर्म की घटनाएं भी कम हुई है। हत्या के मामले बढ़े हैं, इसमें 7 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह के अनुसार नशे के खिलाफ निजात अभियान से महिलाओं से जुड़े क्राइम में कंट्रोल हुआ है। राजधानी में गुंडे-बदमाशों पर सख्ती और सूखे नशे पर कार्रवाई की वजह से चाकूबाजी की घटनाओं में कमी आई है। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह के अनुसार इस साल के आखिर तक हत्या के मामले में भी गिरावट आएगी। क्योंकि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस साल कुल अपराध में भी बड़ी कमी आई है। पिछले साल फरवरी से नवंबर तक 8224 अपराध दर्ज किए गए थे, जबकि इस साल 7970 केस दर्ज हुए हैं। इसमें मारपीट की 2788, चाकूबाजी 102, हत्या 58, चोरियां 1606, दुष्कर्म की 166 और छेड़खानी की 118 घटनाएं हुई।
Add Comment