Chhattisgarh

अल्पसंख्यको का हित सिर्फ भाजपा सरकार में सुरक्षित: नज़मा अजीम

Home

अल्पसंख्यको का हित सिर्फ भाजपा सरकार में सुरक्षित: नज़मा अजीम

जिला बलौदाबाजार सिमगा में अल्पसंख्यक मोर्चा बलौदाबजार की बैठक में शामिल हुई और सदस्यता अभियान में अल्पसंख्यक समुदाय को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करना सदस्यता अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए श्रीमती नजमा अज़ीम ने कहा कि हम उस विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल की सदस्यता ग्रहण का रहे है जिसके नेता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश का नाम दुनिया में रौशन किया व देश के आम नागरिकों की बुनियादी जरूरतों राशन-सर ढकने को छत-पीने को शुद्ध पानी-फ्री इलाज हर जाति, धर्म समाज हित के विकास को पूरा करने का काम किया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष माया सलुजा जी आदरणीय अनिल पाण्डेय जी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष गुलाम गौस जी, सबा खान, हारुन राशिद, छोटेलाल यदु, सचिन जैन, नीरज शर्मा, नीतू देवागंन, रेखा देवागंन, रजनी दुबे, रूखमणी साहू, अहिमन देवागंन, रमेश सोनी, शिवधारी देवागंन, गनी खान, मुहम्मद ईसाक, समीर खान, राजेश सिंह, प्रेमलाल पाठक, ज्ञानचंद साहू, मुरली साहू, परस पाटकर, बल्लू दिवाकर सहित बडी संख्या में कार्यक्रर्ता उपस्थित थे।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0669587