National

5 अगस्त क़ा दिन ऐतिहासिक व गौरवमय- नज़मा अजीम


Home

05 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य, सहप्रभारी बिहार प्रदेश नज़मा अजीम ने क़हा क़ा दिन बेहद ऐतिहासिक एवम गौरवमय है आज ही के दिन 5 वर्ष पहले 5 अगस्त को मोदी जी द्वारा जम्मू कश्मीर के साथ न्याय करते हुए 370/आर्टिकल 35ए को निरस्त किया था नज़मा अजीम ने पत्रकारों से बातचीत में क़हा 370 राज्य की प्रगति एवम विकास में बहुत बड़ी बाधा थी जिसके कारण जम्मू कश्मीर पिछड़ा हुआ था आतंकवाद क़ा काला साया आए दिन जम्मू कश्मीर को डंक मारता था आए दिन कश्मीर घाटी से बुरी खबरें सुनाई देती थी आतंकवाद से डर कर लोग बाहर नहीं निकलते थे बाहरी यात्री डर डर कर आते थे 370 की विदाई के बाद करोड़ों की संख्या में यात्री देश तथा विदेश से कश्मीर घाटी आते हैं जिसका लाभ सभी लोगों को मिल रहा है आज कश्मीर घाटी में फिल्मों की शूटिंग हो रही बड़े बड़े फ़िल्मी सितारे कश्मीर घाटी क़ा रुख कर रहे हैं जिसका सारा श्रेय भाजपा की सरकार और प्रधानमंत्री मोदी जी को जाता है निसार हुस्सैन शाह ने क़हा कभी कश्मीर घाटी में पाकिस्तानी झंडे फहराए जाते थे आज हर जगह तिरंगा शान से लहरा रहा है जम्मू कश्मीर में विकास की नदी बह रही है हर कोई आज ख़ुश है आज क़ा दिन राज्यवासियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं हैं।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0595781