#एक_पेड़_मां_के_नाम
रायपुर। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत नया रायपुर में “महावृक्षारोपण अभियान – 2024” का पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। इस दौरान पीपल, नीम, हर्रा, बहेरा का पौधा रोपा। अभियान में मंत्रिमंडल के साथियों सहित स्कूली बच्चे, पुलिस व सुरक्षाबल के जवानों और वन विभाग के अमले ने अपनी सहभागिता निभाई।
वन विभाग द्वारा समूचे छत्तीसगढ़ में 4 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य है, जिसकी सार्थक शुरुआत आज हुई है। पूरे प्रदेश में इस अभियान के प्रति लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस महती अभियान के लिए वन मंत्री, उनके विभाग और पूर्ण समर्थन देने के लिए प्रदेशवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, अभिनंदन करता हूँ।
"वृक्षारोपण से स्वच्छ एवं स्वस्थ बनेगा हमारा छत्तीसगढ़"
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत नया रायपुर में "महावृक्षारोपण अभियान – 2024" का पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। इस दौरान पीपल, नीम, हर्रा, बहेरा का पौधा रोपा। अभियान में… pic.twitter.com/pCRrCdZOOV
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 11, 2024
मां की ममता सी है प्रकृति की दुलार।
वृक्षारोपण से इसे बढ़ाये अपार ।।"एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के निमित्त जैव विविधता पार्क अटल नगर रायपुर में माननीय मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai जी के करकमलों से वृहद पौधरोपण किया गया और संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/cNv9Q50uvQ— Kedar Kashyap (@KedarKashyapBJP) July 11, 2024
मंत्रिमंडल के मेरे साथी श्री केदार कश्यप जी को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता के वर्तमान दायित्वों के साथ संसदीय कार्य विभाग का प्रभार मिलने पर बहुत-बहुत बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं।@KedarKashyapBJP
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 11, 2024
Add Comment