Chhattisgarh

सीएम साय ने कहा- छत्तीसगढ़ के किसानों का पूरा धान खरीदेंगे, खरीदी का बढ़ाएंगे समय

रायपुर 25 Dec 2023।अटल सुशासन दिवस के अवसर पर आज बेंद्री में आयोजित कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश के 11 लाख 76 हजार 815 किसानों को 3 हजार 7 सौ 16 करोड़ रुपए के बकाया बोनस राशि का वितरण किया. इस दौरान सीएम साय ने कहा, हम धान खरीदी के समय को बढ़ाएंगे और किसानों के धान को खरीदेंगे। मोदी गारंटी का हर वादा आने वाले 5 साल में पूरा होगा।

एक लाख सरकारी पदों पर होगी भर्ती- मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग का ध्यान रखने वाली सरकार है। हम हर वादा पूरा करेंगे. हम गरीब भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए सालाना देंगे। युवाओं के साथ धोखा न हो इसलिए उन्हें पारदर्शिता के साथ 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की व्यवस्था करेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार भी हमारी प्राथमिकता है। अब आयुष्मान कार्ड में 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमने किसानों के हित में निर्णय लिया और 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया है उसे भी हम जल्द पूरा करेंगे. हमने 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की भी व्यवस्था की है. इस संदर्भ में हमने आदेश जारी कर दिया है. हम किसानों से उनका पूरा धान खरीदेंगे और जरूरत पड़ने पर समय सीमा भी बढ़ाएंगे

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0668478