Bilashpur Bilaspur police CG POLICE

बिलासपुर जिले के थानेदारों की परफोमेंस पर मिलेगी नयी जिम्मेदारी

बिलासपुर. अच्छा काम करो और इनाम स्वरूप उससे अच्छा पाओ, जिले की पुलिसिंग को लेकर गंभीर अफसरों में गिने जाने वाले पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह IPS जल्द ही थानेदारो की एक नई टीम का सलेक्शन करने वाले हैं। हालांकि SP ऑफिस से ऐसा कुछ होने की पुष्टि नहीं हुई है मगर जो खबर बाहर निकल आ रही है उसके मुताबिक इस साल की पेंडेसी निकाल के बाद SP सिंह शहर और देहात के थानेदारो के कामकाज के बूते उन्हें चेंज करने के मूड में हैं।
आपरेशन निजात के जन्मदाता SP संतोष कुमार सिंह IPS जिले में जल्द ही थानेदारों को इधर से उधर करने का मूड बनाया है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार SP ने इस साल शहर और देहात के थानेदारो के कामकाज का सारा लेखा जोखा तैयार कर लिया है। परफोमेंस के हिसाब से जिले में नए थानेदारों की टीम बनाई जाएगी। बताया जा रहा है कि वर्ष 2023 की पेंडेसी निपटाने के बाद SP कुछ TI को चेंज करने के मूड में हैं। हाल फिलहाल में बदले गए थानेदारों को भी SP बदल सकते हैं। जिले की बेहतर पुलिसिंग को लेकर हर बार कुछ नया करने वाले IPS अफसर संतोष कुमार सिंह ने अपने बही खाते में उन थानेदारों को भी जगह दी है। जिन्होंने थाने के कामकाज से दूर होकर विधान सभा चुनाव में अच्छा काम किया है।

इन्हे मिलेंगी प्रायोरिटी- मिल रही जानकारी के अनुसार SP सिंह उन थानेदारों को पहली प्राथमिकता देने के मूड में हैं। जिन्होंने विधान सभा चुनाव के दौरान थाने से दूर रहकर किसी भी सेल में काम किया है वही पुलिस लाइन से भी थानेदारो को थानेदारी का मौका दिया जाएगा। माना जा रहा है कि SP कुछ ऐसे थानेदारों को थाने का चार्ज दे सकते हैं जिनका परफोमेंश अच्छा है और जो कभी थाना इंचार्ज का काम नही किए हो।
इधर SP के कड़े रुख के बाद सपड़ाए सरेराह मारपीट करने वाले आरोपी शुक्रवार की शाम शिव टॉकीज चौक में सरेराह मारपीट करने वाले आरोपियों को SP सिंह की कड़े रुख के बाद आखिरकार कोतवाली पुलिस ने एक एक गिरफ्तार कर लिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एसपी ने कोतवाली पुलिस के ढुलमुल रवैये पर नाराजगी जाहिर की और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। इधर इस घटना के बाद गरमाई राजनीति के मद्देनजर भी आरोपियों गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला गया ताकि पुलिस की साख बनी रहे।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी विवेक खटिक, साहिल खान, विशाल खटिक, लक्की यादव, अमन उर्फ छोटुदास मानिकपुरी, संजय दास, इमरान, अंकुश यादव, अभय चौहान पर धारा 151 के तहत जुर्म दर्ज कर शनिवार को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करवा दिया है। कोतवाली CSP पूजा कुमार ने बताया कि 22 दिसम्बर की दोपहर करीबन 3.00 बजे छोटे बच्चो के बीच हुए लड़ाई झगडा को समझाने गए अभय एवं उसके साथियो को साहिल खान एवं उसके साथियो द्वारा शिव टाकिज चौक मुख्य मार्ग में मारपीट करने लगे, जिसका वीडियो वायरल होने के साथ वायरल वीडियो के माध्यम से आरोपियो की पहचान की गई और दोनो पक्षो को हिरासत में लिया गया।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0512150