केन्द्रीय गृह सचिव श्री ए.के. भल्ला की अध्यक्षता में जगदलपुर कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में वामपंथी उग्रवाद (एल.डब्ल्यू.ई.) और उससे संबंधित मामलों पर उच्च स्तरीय बैठक हुई।
बैठक में निदेशक आईबी श्री अरविंद कुमार, महानिदेशक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल श्री राजीव भटनागर, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव गृह श्री सी.के. खेतान, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री आर.पी. मंडल और पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी उपस्थित थे। बैठक में बस्तर संभाग के कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ के आईजी, बस्तर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, सीआरपीएफ आईजी डीआईजी और कमांडेंट उपस्थित थे।
Add Comment