लोग कह रहे हैं “हमर देवता हमार दुवारी में आए हे”
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी महन्त रामसुन्दर दास ने चर्च आफ इम्मानुएल टिकरापारा रायपुर पहुंचकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की, उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के लिए एक या दो या अधिकतम तीन विधायकी कार्यकाल पर्याप्त होता है यहां माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी को आप लोगों ने सात बार अपना विधायक बनाया है, वे बहुत बड़े पद पर निरंतर रहे हैं इसके पश्चात भी इस क्षेत्र का विकास समुचित रूप से नहीं हो पाया है, मुझे एक बार सेवा का अवसर प्रदान करने का कष्ट करें आप लोगों के विश्वास पर मैं हमेशा खरा ऊतरूंगा। लोगों को महापौर एजाज ढेबर ने भी संबोधित किया और कहा कि- महन्त जी महाराज से अच्छा प्रत्याशी कोई हो ही नहीं सकता! एक बहुत अच्छे इंसान को कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है आप सभी एक मुस्त वोट उन्हें प्रदान कर बिजयी बनाएं।
दक्षिण रायपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज का सघन चुनाव प्रचार अभियान जारी है, इस बीच उन्हें नगर के सभी बुद्धिजीवियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है! करण कि वे स्वयं उच्च शिक्षा प्राप्त है। उन्होंने ट्रिपल एम ए, पीएचडी और डिलीट किया हुआ है ।इसके अतिरिक्त महात्मा हैं, संत समुदाय से हैं। वे सभी की सुनते हैं लेकिन अपने विवेक से निर्णय लिया करते हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आते जा रही है लोगों का जुड़ाव उनसे बढ़ते ही जा रहा है नगर निगम क्षेत्र के अधिवक्ता, डॉक्टर, शिक्षाविद, अधिकारी, कर्मचारी सभी का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है । उद्योगपति एवं व्यापारी भी पीछे नहीं है उनका भारी समर्थन है। इसके अतिरिक्त समाज के प्रमुख लोग आ-आ कर महाराज जी का समर्थन कर कह रहे हैं, उनके समाज का पूरा वोट उन्हें प्राप्त होगा। यद्यपि भाजपा का यह अभेदगढ़ माना जाता है किंतु महन्त जी महाराज के चुनावी मैदान में आ जाने से सभी वर्ग एवं जाति तथा समुदाय के लोग राजनीति से ऊपर उठकर उनके पक्ष में कार्य कर रहे हैं। अधिकांश लोगों ने भाजपा के प्रत्याशी से अपनी दूरी बना ली है। महाराज जी मठपारा मोहल्ला में घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे थे तभी अनेक बुजुर्ग महाराज जी को अपने यहां आए हुए देखकर कहने लगे -हमर देंवता हमार दुवारी म आय हे। वे कांग्रेस द्वारा आयोजित श्याम नगर के नुक्कड़ सभा में भी सम्मिलित हुए यहां मंच पर महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, हरियाणा से आए हुए प्रभारी, गिरीश दुबे , प्रतिमा चंद्राकर देवेंद्र यादव पार्षद प्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।














Add Comment