Chhattisgarh Raipur CG कांग्रेस पार्टी

सूखे पत्ते की तरह बिखरा हुआ है विपक्ष, छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस 75 का आंकड़ा करेगी पार- अंशुल अभिजीत

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता अंशुल अभिजीत ने प्रेसवार्ता ली। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सूखे पत्ते की तरह बिखरा हुआ है, ना कोई नीति है और ना कोई सवाल है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 75 का आंकड़ा पार करेगी। जन सेवा में हमारी सरकार समर्पित थी और रहेगी। जो हमने वादे किए वह पूरे किए। आगे भी करेंगे। अंशुल अभिजीत ने आगे कहा कि हम जातिगत जनगणना कराएंगे, इससे सामाजिक गति आएगी। सरकारी संपत्ति का वितरण कैसे हो ये जातिगत जनगणना से जानकारी मिलेगी। कांग्रेस सामाजिक न्याय को हमेशा प्राथमिकता देती रही है, ये हमारी नीति है। हमने प्रदेश में क्वांटिफिएबल डाटा आयोग बनाया और आरक्षण का एक विधेयक तैयार किया है।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0634117