यूपीएससी परीक्षा निकालना आसान काम नहीं है. इसमें कई बार फेल होने के बाद भी आपको वापस खुद को तैयार करना होगा और फिर से तैयारी में लग जाना होगा. इसिलिए कहा जाता है कि यूपीएससी क्रैक करने के लिए काबिलियत के साथ-साथ हार न मानने का जज्बा भी होना चाहिए. ऐसी ही एक जांबाज महिला अधिकारी की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कठिन मेहनत से आईपीएस बनने तक का सफर हासिल किया है. उनकी बहादुरी के किस्से आज देशभर में मशहूर हैं. हैं छत्तीसगढ़ कैडर की 2018 बैच की आईपीएस अंकिता शर्मा (IPS Ankita Sharma). बता दें कि अंकिता छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की रहने वाली हैं. उनके पिता एक कारोबारी हैं, वहीं उनकी मां गृहिणी हैं. अंकिता शर्मा की शुरूआती पढ़ाई-लिखाई सरकारी स्कूल से हुई है. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन में एमबीए किया. इसके बाद वह सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गईं. आम एस्पिरेंट्स की तरह वह भी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली गईं, लेकिन उनका वहां मन नहीं लगा. 6 महीने में ही वह दिल्ली छोड़कर अपने घर वापस आ गईं और वहीं से परीक्षा की तैयारी करने की ठानी यूपीएससी परीक्षा का उनका सफर आसान नहीं रहा. पहले प्रयास में उन्होंने प्रीलिम्स तो क्लियर किया, लेकिन मेन्स में 15 नंबर से रह गईं. इसके बाद दूसरी बार में तो वह प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाईं. 2 बार की लगातार असफलता से अंकिता हताश नहीं हुईं, बल्कि अपनी गलतियों से सीखकर ज्यादा मेहनत की और तीसरी बार में परीक्षा क्लियर कर ली. उन्होंने यूपीएससी 2018 की परीक्षा में 1035 अंको के साथ 203 रैंक हासिल की थी (Ankita Sharma UPSC Rank and Marks). उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर में आईपीएस रैंक आवंटित हुई थी. इसके साथ वह राज्य की पहली महिला आईपीएस अधिकारी बनी थीं. वर्तमान में वह खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में बतौर एसपी तैनात हैं. इसके अलावा उन्हें नक्सल प्रभावित इलाकों में एंटी नक्सली ऑपरेशन का इंचार्ज भी बनाया गया. इस दौरान उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ कई सफल अभियान चलाए हैं. उनकी जांबाजी के किस्से देशभर में मशहूर हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी उनकी बहादुरी की तारीफ कर चुकी हैं. अंकिता बताती हैं कि वह किरण बेदी को अपना रोल मॉडल मानती हैं. बता दें कि अंकिता शर्मा के पति विवेकानंद शुक्ला भी सेना में अफसर हैं.
आईपीएस अंकिता शर्मा सरकारी स्कूल से पढ़ीं, UPSC में 2 बार हुईं फेल, नहीं मानी हार और बन गईं IPS
October 28, 2023
53 Views
2 Min Read

You may also like
Mazhar Iqbal #webworld
Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/
Follow us on facebook

Live Videos
Breaking News
Advertisements
Advertisements
Recent Posts
- बिलासपुर में 13 एकड़ में 100 करोड़ की लागत से बनेगा एजुकेशन सिटी
- मोबाइल से वोटिंग: देश में पहली बार आज़माया जा रहा यह तरीका बिहार नगरपालिका चुनाव में
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘गजरथ यात्रा’ का किया शुभारंभ, मानव-हाथी द्वंद रोकने की अनूठी पहल
- जब उम्मीद की डोर थमने लगी… मुख्यमंत्री बने संबल: मुख्यमंत्री की मदद बनी शालू के सपनों की सीढ़ी
- छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के रायपुर जिले के सावन कुमार साहू हुए निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित
Advertisements
Advertisements
Our Visitor







Add Comment