Bilashpur Chhattisgarh indian Railway

दो दर्जन ट्रेनें फिर रद्द, अमरकंटक, गोंदिया-बरौनी समेत इन ट्रेनों का बदला रुट…

बिलासपुर। रेलवे ने फिर कटनी रुट की दो दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही लगभग आधा दर्जन ट्रेनों का रुट बदल दिया है। रेल अफसरों के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के न्यू कटनी स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा, इसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन रहेगा प्रभावित।

रद्द होने वाली गाडियां:-

01. 19 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

02. 21 सितम्बर से 06 अक्टूबर 2023 तक भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

03. 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2023 तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

04. 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2023 तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

05. 20 सितम्बर से 03 अक्टूबर 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर–रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

06. 21 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2023 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

07. 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2023 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

08. 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2023 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

09. 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2023 तक रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

10. 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2023 तक चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

11. 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर–इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

12. 01 अक्टूबर से 05 अक्टूबर 2023 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

13. 03 अक्टूबर 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक स्पेशल रद्द रहेगी ।

14. 05 अक्टूबर 2023 को अम्बिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल रद्द रहेगी ।

15. 02 अक्टूबर 2023 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

16. 03 अक्टूबर 2023 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

17. 29 सितम्बर 2023 से 03 अक्टूबर 2023 तक छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

18. 30 सितम्बर 2023 से 04 अक्टूबर 2023 तक दुर्ग से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

19. 27 व 29 सितम्बर 2023 को दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

20. 29 सितम्बर व 01 अक्टूबर 2023 को नौतनवा से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

21. 01 व 03 अक्टूबर 2023 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

22. 02 व 04 अक्टूबर 2023 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

23. 28 सितम्बर 2023 को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

24. 30 सितम्बर 2023 को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडिया:-

01. 01 अक्टूबर 2023 को पुरी से चलने वाली 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बिलासपुर-रायपुर-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी ।

02. 29 सितम्बर 2023 से 03 अक्टूबर 2023 तक दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी ।

03. 30 सितम्बर 2023 से 04 अक्टूबर 2023 तक भोपाल से चलने वाली 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया इटारसी-नागपुर-गोंदिया मार्ग से चलेगी ।

04. 29 सितम्बर 2023 से 03 अक्टूबर 2023 तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया मार्ग से चलेगी ।

05. 29 सितम्बर 2023 से 03 अक्टूबर 2023 तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी मार्ग से चलेगी ।

गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाडियाँ –

01. 21 सितम्बर 2023 से 04 अक्टूबर 2023 तक गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल झलवारा स्टेशन में समाप्त/प्रारम्भ होगी तथा झलवारा-कटनी-झलवारा के मध्य रद्द रहेगी।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0551774