राजधानी रायपुर के वार्ड नंबर 8 मोतीलाल नेहरू वार्ड (सामान्य) परिसीमन के बाद नया वार्ड बना है. मोतीलाल नेहरू वार्ड से मौज़म मेमन भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रबल दावेदार साबित हो रहे मौज़म कॉलज के समय से राजनीती में सक्रिय हैं और संगठन के सभी कार्यो को अच्छी तरह निभाते हैं और युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं और उनकी सभी समाज वर्ग में अच्छी पकड़ है।।। वर्त्तमान में वो भा.ज.पा अ.मो भनपुरी मंडल के मंडल अध्यक्ष हैं
पार्षद बनने के बाद भी उनका कहना है संगठन मुझे मौका दे तो जमीन से जुड़कर लोगो की मदद करूँगा और आप सभी बड़े भाइयो और माताओं बहनो का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं।।।
और पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा और नंदे साहू जी के करीबी मने जाते हैं।।।
Best Of Luck Bhai Ko Aur Agrim Badhai