Chhattisgarh

दुर्ग भेंट मुलाक़ात मे मुख्यमंत्री मंशा अनुरूप बेरोजगार बि.लिब / एम.लिब अभ्यर्थी ने शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

रायपुर 8 अगस्त मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित भेंट मुलाक़ात दुर्ग मे युवाओ से चर्चा अनुरूप मे बेरोजगार बि.लिब/एम.लिब ने शिक्षा विभाग मे रिक्त 2346 पद के भर्ती के विषय मे चर्चा किया गया। जिस पर मुख्यमंत्री के द्वारा माननीय शिक्षा मंत्री के प्रति आशक्त किया। जिसमे समस्त बि.लिब/एम.लिब अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ज़ी से निवास मे मुलाक़ात कर ज्ञापन दिये। ज्ञापन मे रिक्त पद की जानकारी व 2346 पद रिक्त के सम्बन्ध मे विधानसभा के मानसून सत्र मे प्रश्न क्रमांक 488 के सम्बन्ध मे उत्तर दी गई प्रतिलिप सलग्न किया ।जिस पर माननीय शिक्षा मंत्री ज़ी के द्वारा विभाग से जानकारी एकत्र कर विगत तीन दिवस मे उचित बयान देने का अश्वासन दिया। जिसमे बि.लिब/एम.लिब के अभ्यर्थी टीकेश्वरी साहु, एकता साहु, लक्ष्मी बघेल, कविता, रेनू, धर्मेंद्र, धीरज, मिलन सिन्हा, शुभम दुबे शामिल हुए।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0704120