Chhattisgarh

ज़रिया ए रिश्ता के प्रदेश संरक्षक बनाए गए इरफान सुल्तान

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा पूरे प्रदेश में ज़रिया ए रिश्ता चलाया जा रहा है जो मुस्लिम समाज के हर उम्र के (18 से 50 साल तक) लड़के-लड़कियां एवं बेवा,तलाकशुदा का बॉयोडाटा रखती है। ज़रिया ए रिश्ता की टीम ने अब तक 500 से अधिक मुस्लिम रिश्ते लगा चुकी है और आज पूरे छत्तीसगढ़ में बड़ी सरलता से Online amwfoundation.in के माध्यम से हर मुस्लिम परिवार तक अपनी सेवाएं पहुंचा रही है । और आज फॉउंडेशन छत्तीसगढ़ के लगभग सभी मुस्लिम परिवारों से जुड़ चुकी है। इस नेक काम को और मजबूती देने के लिए फॉउंडेशन हाजी इरफान सुल्तान को 2 साल के लिए जरिया -ए-रिश्ता का प्रदेश संरक्षक बना रही है । हाजी इरफ़ान सुल्तान अपनी नेक सोच और साफ छवि के कारण समाज के प्रतिष्ठावान लोगों में आते है। फाउंडेशन को उनसे बहुत उम्मीदें हैं।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन पूरे छत्तीसगढ़ में खि़दमत-ए-खल्क़ के लिए जनकल्याणकारी बहुमुखी कार्यों के माध्यम से शिक्षा, साक्षरता, स्वास्थ, मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, साहित्यिक, आर्थिक, वैवाहिक व सहयोग के पात्र लोगों की मदद करने के लिए विभिन्न स्त्रोतों से कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। संस्था के कार्यों में जन सहयोग भी बहुत अच्छा मिल रहा है।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0506486