National

BBC Income Tax Raid: BBC के दिल्ली और मुंबई दफ्तर सील, आयकर विभाग का सर्च और सर्वे जारी

अघोषित आपातकाल… BBC दफ्तर में IT टीम के पहुंचने से भड़की कांग्रेस

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि वाला हाल कांग्रेस का है। जयराम रमेश ने कहा कि यह दिखाता है कि विनाश काले विपरीत बुद्धि। उन्होंने कहा कि हम एक तरफ अडानी के मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं तो वहीं सरकार ने महज एक डॉक्युमेंट्री को लेकर बीबीसी के दफ्तर पर छापेमारी कर दी है। बता दें कि बीबीसी की ओर से गुजरात दंगों को लेकर एक डॉक्युमेंट्री तैयार की गई थी, जिस पर बैन लगा दिया गया है। इस बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका पिछले दिनों दाखिल की गई थी, जिस पर तत्काल सुनवाई से उच्चतम न्यायालय ने इनकार कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली और मुंबई समेत कुल 22 स्थानों पर बीबीसी के दफ्तरों पर आईटी की टीम पहुुंची है और सर्च की जा रही है। फिलहाल इनकम टैक्स की टीमों के बीबीसी दफ्तर पहुंचने की टाइमिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि होम मिनिस्टर अमित शाह ने आज सुबह ही एक इंटरव्यू में बीबीसी डॉक्युमेंट्री के सवाल पर कहा था कि मोदी जी के पीछे ये लोग 2002 से ही पड़े हुए हैं।

BBC Raid: आयकर विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि कुछ जानकारियों का वेरिफिकेशन करने के लिए यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल, आधिकारिक तौर पर विभाग की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन यानी BBC के खिलाफ आयकर विभाग ने कार्रवाई की है। खबर है कि मंगलवार को अधिकारी मीडिया संस्थान के राजधानी दिल्ली स्थित दफ्तर पर पहुंचे। फिलहाल, जांच जारी है। कहा जा रहा है कि अधिकारी कुछ जानकारियों को वेरिफाई करने के लिए पहुंचे हैं। हाल ही के दिनों में बीबीसी गुजरात दंगों और रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बनाई गई वीडियो सीरीज के चलते चर्चा में रही थी।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अधिकारी बीबीसी के दिल्ली दफ्तर में मौजूद हैं। अधिकारियों ने कहा, ‘यह सर्वे है रेड नहीं।’ एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कुछ अनियमितताओं के इनपुट्स के आधार पर बीबीसी से जुड़े कुछ मामलों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया, ‘इन अनियमतताओं का पता लगाने के लिए सर्वे किए जाते हैं। सर्वे के बाद ही साफ हो सकेगा कि जानबूझकर अनियमतताओं को अंजाम दिया गया था या नहीं।’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयकर विभाग के करीब अधिकारी ब्यूरो पर पहुंचे हैं और दफ्तर को पूरी तरह सील कर दिया है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि सभी कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया गया है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की इस कार्रवाई के बारे में मीडिया संस्थान के लंदन स्थित कार्यालय को भी जानकारी दे दी गई है।

एक रिपोर्ट में आयकर विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि कुछ जानकारियों का वेरिफिकेशन करने के लिए यह कार्रवाई की गई है। खबरें हैं कि दिल्ली के अलावा भी देश के अन्य शहरों में स्थित संस्थान के ब्यूरो पर भी अधिकारी पहुंचे हैं।

मुंबई दफ्तर भी पहुंचे IT विभाग के अधिकारी
दिल्ली के अलावा आयकर विभाग के अधिकारी सर्वे के लिए मुंबई में सांता क्रूज स्थित दफ्तर भी पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि विभाग वित्तीय अनियमतताओं से जुड़ी जानकारियां जुटा राह है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कर्मचारियों के फोन ले लिए गए हैं।

SC ने किया बैन से इनकार
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में भारत में बीबीसी के काम करने पर रोक लगाने की मांग की गई थी। शुक्रवार को शीर्ष न्यायलय ने याचिका को खारिज कर दिया था। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच ने कहा था कि कोर्ट सेंसरशिप नहीं लगा सकता। याचिकाकर्ता ने साथ ही NIA जांच की मांग की थी।

डॉक्युमेंट्री पर जमकर हुआ विवाद
भारत सरकार ने इसे ‘प्रोपेगैंडा पीस’ बताया था। साथ ही जनवरी में इसके प्रसारण पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सड़क से लेकर संसद तक जमकर विवाद खड़ा हो गया था। तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस समेत कई दल प्रसारण पर रोक लगाने के खिलाफ सवाल उठा रहे थे। वहीं, राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय समेत कई शिक्षण संस्थानों में डॉक्युमेंट्री के प्रदर्शन पर तनाव की स्थिति बन गई थी।
‘बढ़ा चढ़ाकर दिखाया’ BBC डॉक्युमेंट्री पर ब्रिटेन में सियासत, सांसद ने बताया खराब पत्रकारिता
बॉब ब्लैकमैन ने कहा, ‘बीबीसी ब्रिटश सरकार के विचारों को नहीं दिखाता है।’ ब्लैकमैन ने कहा कि यह सीरीज ‘खराब पत्रकारिता का नताजी है, जहां खराब तरह से रिसर्च की गई है और पूरी अनुचित है।’
BBC की डॉक्युमेंट्री ‘India: The Modi Question’ को लेकर एक बार फिर ब्रिटेन में राजनीति गर्मा गई है। ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने दावा किया है कि डॉक्युमेंट्री में बातों को ‘बढ़ा चढ़ाकर’ दिखाया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने इसे ‘खराब पत्रकारिता’ करार दिया। इस दौरान उन्होंने भारत और चीन के बीच तल्खी पर भी बात की।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैकमैन ने कहा, ‘बीबीसी ब्रिटश सरकार के विचारों को नहीं दिखाता है।’ ब्लैकमैन ने कहा कि यह सीरीज ‘खराब पत्रकारिता का नताजी है, जहां खराब तरह से रिसर्च की गई है और पूरी अनुचित है।’ एक चैनल से बातचीत में उन्होंने दावा किया है कि चीन भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है।

जनवरी में हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर भी डॉक्युमेंट्री को लेकर बीबीसी पर भड़के थे। उन्होंने कहा था, ‘बीबीसी आपने करोड़ों भारतीयों को दुख पहुंचाया है। यह लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए भारत के प्रधानमंत्री, भारतीय पुलिस और भारतीय न्यायपालिका का अपमान करता है। हम दंगों और जनहानि की निंदा करते हैं और आपकी भेदभाव से भरी रिपोर्टिंग की भी निंदा करते हैं।’

भारत में जमकर हुआ विवाद
भारत सरकार ने इसे ‘प्रोपेगैंडा पीस’ बताया था। साथ ही जनवरी में इसके प्रसारण पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सड़क से लेकर संसद तक जमकर विवाद खड़ा हो गया था। तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस समेत कई दल प्रसारण पर रोक लगाने के खिलाफ सवाल उठा रहे थे। वहीं, राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय समेत कई शिक्षण संस्थानों में डॉक्युमेंट्री के प्रदर्शन पर तनाव की स्थिति बन गई थी।

SC ने किया बैन से इनकार
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में भारत में बीबीसी के काम करने पर रोक लगाने की मांग की गई थी। शुक्रवार को शीर्ष न्यायलय ने याचिका को खारिज कर दिया था। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच ने कहा था कि कोर्ट सेंसरशिप नहीं लगा सकता। याचिकाकर्ता ने साथ ही NIA जांच की मांग की थी।
अघोषित आपातकाल… BBC दफ्तर में IT टीम के पहुंचने से भड़की कांग्रेस; जयराम रमेश बोले- विनाश काले विपरीत बुद्धि
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि यह ऐक्शन बता रहा है कि देश में अघोषित आपातकाल लग गया है। कांग्रेस ने कहा कि पहले बीबीसी की डॉक्युमेंट्री पर बैन लगा दिया गया और अब उस पर छापा मारा गया है।
बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें पहुंची हैं। इस दौरान आयकर विभाग के अफसरों ने बीबीसी के कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए और उन्हें मीडिया से बात करने से मना किया गया है। आयकर विभाग की ओर से फिलहाल दिल्ल और मुंबई के दफ्तरों में सर्वे और सर्च किया जा रहा है। फिलहाल इस पर बीबीसी का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस का कहना है कि यह ऐक्शन बता रहा है कि देश में अघोषित आपातकाल लग गया है। कांग्रेस ने कहा कि पहले बीबीसी की डॉक्युमेंट्री पर बैन लगा दिया गया और अब उस पर छापा मारा गया है। यही तो अघोषित आपातकाल है।

साभार लाइव हिंदुस्तान

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0506425