सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 811 वे उर्स के मौके पर महापौर एजाज ढेबर ने चादर चढ़ाई और प्रदेश में अमन शांति, भाई चारा खुशहाली और छत्तीसगढ प्रदेश की तरक्की के लिए दुवा मांगी ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भारत के महान आध्यात्मिक परंपराओं के प्रतीक हैं।गरीब नवाज द्वारा की गई मानवता की सेवा निरंतर पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी|
इस मौके पर इरफान कुरैशी, शकीबुल करीम, नईम रजा, मोहम्मद मजीद फहीम, आरिफ भिसरा, अकरम कुरैशी नवेद उस्मानी अशफाक कुरैशी नासिर दौलत अशरफ प्रधान मोईन बारी एजाज खान परवेज अहमद सैयद एजाज मोहम्मद रियाज मोहम्मद फहीम मोहम्मद इमरान जुनैद रजा मोहम्मद फुरकान मोहम्मद आसिफ शेख गयासुद्दीन दया सागर सोना शदा शिव सोना जयप्रकाश साहू भूपत महोबिया पुष्पेंद्र दास मानिक पूरी नंदू सिन्हा संतोष गोदरिया विनय ओझा रौशन सागर राजू वर्मा सुभाष यदु ज्योति प्रकाश जगत शामिल हुवे।
अजमेर दरगाह में 811 वे उर्स के दौरान महापौर ने चढ़ाई चादर

Add Comment