Chhattisgarh Korba CG

मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाया जा रहा– जयसिंह

तोपचंद, कोरबा। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के विधायक सर्वे रिपोर्ट को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद से सोशल मीडिया में उनका वीडियो वायरल हो गया। अब मंत्री जयसिंह अपने ही बयानों से पलटते दिखाई दे रहे है। इसे लेकर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर दिखाया जा रहा है।

बता दें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सोमवार को बिलासपुर में आयोजित पगड़ी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के विधायक सर्वे रिपोर्ट को लेकर बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था कि उनकी परफॉर्मेंस रिपोर्ट को मैं नहीं मानता। दूसरे विधायकों के परफॉर्मेंस और रिपोर्ट की मुझे जानकारी नहीं है। लेकिन, हमारे बारे में कोई बात करेगा तो हमको उस रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है, और न ही हम उस रिपोर्ट को मानते।

मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाया जा रहा– जयसिंह

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के सर्वे को नही मानने वाले बयान का खण्डन करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कहा है कि इस तरह की कोई रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है, इसकी जानकारी मुझे नही है। ऐसे में रिपोर्ट को मानने या नही मानने का कोई सवाल ही नहीं उठता। मैने यही कहा था पर इसे तोड़– मरोड़ कर प्रस्तुत जा रहा है।

पुनिया हमारे सर्वमान्य नेता

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने यह भी कहा है कि पुनिया उनके सर्वमान्य नेता है। उनके मार्गदर्शन में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। उनकी प्रतिष्ठा के विरुद्ध कोई बात करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0704888