Chhattisgarh

शहीदों को याद कर लगाई स्मृति दौड़

देश एवं विदेश से आये प्रतिभागी : प्रथम और द्वितीय स्थान पर केन्या के प्रतिभागी रहे विजेता

बीजापुर 20 अक्टूबर 2019 देश के वीर जवानों को स्मरण करते हुए जिला पुलिस प्रशासन बीजापुर द्वारा भव्य स्मृति दौड़ शहीद स्मरण तिरंगा चौक आवापल्ली से सर्किट हाउस बीजापुर तक कार्यक्रय के मुख्य अतिथि बस्तर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री विक्रम शाह मण्डावी एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। इस स्मृति दौड़ में बीजापुर जिले के ही नहीं बल्की देश विदेश व राज्य स्तर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मुख्य कार्यक्रम सर्किटहाउस बीजापुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा शहीदों को श्रद्वाजंलि दी एवं उन्हें याद किया। स्मृति दौड़ के पश्चात सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री विक्रम मण्डावी ने कहा कि बीजापुर एक समय पर अतिसंवेदनशील क्षेत्र था, जो आज जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं सीआरपीएफ के यतत् प्रयास से बीजापुर लगातार विकास और शांति की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को आज शहीदों केे नाम स्मृति दौड़ में भाग लेने वालों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ लेने एवं विकास कार्यो में सहभागिता बनकर जिले का विकास और शांति बनाने के लिए उन्हे प्रेरित किया। कलेक्टर श्री केडी कुंजान ने शहीदों को नमन करते हुए बीजापुर की तरक्की में शहीद हुए जवानों का बहुत ही योगदान था, जो आज विकास के रूप में दिखाई दे रही है। उन्होंने लोगों से विकास कार्यो में आगे आकर सहयोग करने के लिए अपील की। श्री कुंजाम ने कहा कि बीजापुर के विकास कार्यो में जवानों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। पुलिस अधीक्षक श्री दियांग पटेल ने सबसे पहले शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज हमारा बीजापुर लगातर विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीजापुर एक समय अतिसवेंदनशील के नाम से जाना जाता था और बीजापुर आने के लिए लोग बहुत डरते थे। आज बीजापुर में जो भी कार्यक्रम हो तो देश विदेश व अन्य राज्यों से प्रतिभागी निडर होकर आते है। श्री पटेल ने कहा कि बीजापुर में शहीदों को नमन करते हुए आज जिले में दुसरी बार स्मृति दौड़ का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें देश विदेश व छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों से भी प्रतिभागी लगभग 3000 की संख्या में भाग लिया । कार्यक्रम में विशिष्ट अन्य अतिथियों द्वारा भी सभा को सम्बोधित किया गया। स्मृति दौड़ प्रतियोगिता 12 किलोमीटर में महिला एवं पुरूष के लिए प्रथम स्थान 50 हजार रूपये व प्रतीक चिन्ह, द्वितीय स्थान पर 30 हजार रूपये एवं प्रतीक चिन्ह एवं तृतीय स्थान पर 20 हजार रूपये एवं प्रतीक चिन्ह एवं 03 किलोमीटर में महिला एवं पुरूष के लिए प्रथम स्थान पर 10 हजार एवं प्रतीक चिन्ह, द्वितीय स्थान पर 06 हजार एवं प्रतीक चिन्ह व तृतीय स्थान पर 04 हजार एवं प्रतीक चिन्ह रखा गया था। इस प्रतियोगिता में केन्या से आये प्रतिभागी ने बीजापुर का शान बढ़ाया। स्मृति दौड़ कार्यकम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुस्कृत किया। स्मृति दौड़ 12 किलोमीटर पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर केन्या के श्री मोसेस कीपोर ने 38.52 मिनट हासिल करने पर 50 हजार रूपये एवं प्रतीक चिन्ह, द्वितीय स्थान पर केन्या के श्री नाओ किप्सांग ने 38.55 मिनट पर 30 हजार रूपये एवं प्रतीक चिन्ह, एवं तृतीय स्थान पर पुकेश्वर लाल ने 40.48 मिनट पर 20 हजार रूप्ये एवं प्रतीक चिन्ह और महिला वर्ग में प्रथम स्थान केन्या के केरेन जेबेट ने 45.31 मिनट पर 50 हजार रूपये एवं प्रतीक चिन्ह, द्वितीय स्थान ब्रिगिड जेरोनो ने 50.46 मिनट पर 30 हजार रूपये एवं प्रतीक चिन्ह, एवं तृतीय स्थान दल्लीराजहरा के विमला पटेल ने 52ः06 मिनट पर 20 हजार रूपये एवं प्रतीक चिन्ह और 03 किलोमीटर पुरूष वर्ग प्रथम स्थान लिलेश्वर को 10 हजार रूपये, द्वितीय स्थान श्री अजित कुमार को 06 हजार रूपये, एवं तृतीय स्थान हरलाल मण्डावी को 04 हजार रूपये एवं प्रतीक चिन्ह और महिला वर्ग में प्रथम स्थान कु. सुनीता को 10 हजार रूपये, द्वितीय स्थान कुमली पोयाम को 06 हजार रूपये, एवं तृतीय स्थान मंजू मोडियमी को 04 रूपये एवं प्रतीक चिन्ह पुस्कृत किया गया है। स्मृति दौड़ में श्री सरजू प्रसाद 80 वर्ष के बलौदाबाजार के छत्तीसगढ़ के मिल्खा सिंह एवं चौथे से दसवें स्थान प्राप्त करने वाले सभी वर्ग के प्रतिभागियों को शांत्वना पुरूस्कार के रूप में बैंग एवं प्रतीक चिन्ह दिया गया है।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0560539