#Accident Chhattisgarh Korba CG

मड़ई घाट में बस और ट्रेलर के बीच हुई वीभत्स दुर्घटना से 7 लोगों की मौत पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गहरी संवेदना जताया, साथ ही मांग की वाहन पैट्रोलिंग टीम की व्यवस्था सुनिश्चित हो #Accident

कोरबा 12 sep 2022

कोरबा जिला स्थित पोंड़ी उपरोड़ा अन्तर्गत तहसील मड़ई घाट में बस और ट्रेलर के बीच हुई वीभत्स दुर्घटना से 7 लोगों की मौत पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय सिंह ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना जताया है और मृत आत्माओं की शान्ति के लिये ईश्वर से कामनाएं किया है। उन्होनें कहा है कि इस की घटनाएं मानव जीवन को झकझोर देता है। प्रशासन को चाहिए कि सभी राष्ट्रीयकृत मार्गों में चलने वाली हर वाहनों का हर समय मुवायना करे, कि कोई चालक नशे में तो नहीं है या फिर कौन सी वाहन कहां खड़ी है। कोई दुर्घटनाएं न हो, वाहन पैट्रोलिंग टीम की व्यवस्था सुनिश्चित हो।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0668738