Chhattisgarh सरगुजा

सरगुजा – हाथियों का आतंक बदस्तूर जारी, दल से बिछड़े हाथी ने किया फसलों को बर्बाद

सरगुजा जिले में हाथीयों का आतंक बदस्तूर जारी है। यहां दल से बिछड़े एक हाथी ने उत्पात मचाया है। हाथी ने ग्रामीणों के 3 मकानों को तोड़ दिया। वहीं किसानों की मक्के की फसल को भी बर्बाद कर दिया।
वहीं हाथी से लोग परेशान हैं तो दूसरी तरफ बारिश ने भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है। गौरतलब है कि अत्यधिक बारिश से लोगों के घर भी टूटने लगे हैं। हाथियों के लगातार उत्पात के बाद वनविभाग ने भी लोगों को अलर्ट पर रखा है। वनविभाग हाथियों की लगातार मानेटरिंग भी कर रहा है और कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया भी जा रहा है ताकि उन्हें हाथियों से बचाया जा सके।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0668078