Chhattisgarh

चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन की तैयारी पूरी : रविवार को सुबह से होगी मतदान दलों की रवानगी

जिला निर्वाचन कार्यालय जगदलपुर बस्तर द्वारा चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान दल रविवार 20 अक्टूबर को सुबह से निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे। मतदान सामग्री का वितरण धरमपुरा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 6.30 बजे से होगा। सबसे पहले दूर के मतदान दलों को रवाना किया जाएगा। सुकमा जिले के 16 मतदान केन्द्रों के लिए भी मतदान दलों को मतदान सामग्री जगदलपुर में ही वितरित की जाएगी। शनिवार 5 बजे से चुनावी प्रचार थम गया। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे। मतदान सोमवार 21 अक्टूबर को सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

916 मतदान कर्मी कराएंगे मतदान
चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 229 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 213 मतदान केन्द्र बस्तर जिले में और 16 मतदान केन्द्र सुकमा जिले में स्थित है। इन मतदान केन्द्रों के लिए 916 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें पीठासीन के साथ ही मतदान दल के तीन और अधिकारी शामिल हैं। निष्पक्ष और स्वतंत्रतापूर्वक मतदान सुनिश्चित करने के लिए 58 संवेदनशील मतदान केन्द्रों में माईक्रो आब्जर्वर भी तैनात रहेंगे।

एक लाख 67 हजार 911 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन में एक लाख 67 हजार 911 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 79 हजार 284 पुरुष मतदाता और 88 हजार 626 महिला मतदाता के साथ ही एक तृतीय लिंग मतदाता भी शामिल है।

संवदेनशील मतदान केन्द्र
चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के लिए बनाए गए 229 मतदान केन्द्रों में 70 अतिसंवेदनशील, 93 संवेदनशील, 28 राजनैतिक संवेदनशील और 38 सामान्य मतदान केन्द्र हैं।
पांच संवेदनशील मतदान केन्द्र शिफ्ट
चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के पांच मतदान केन्द्रों को पंहुचविहीन और अति संवेदनशील होने के कारण सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित (शिफ्ट) किया गया है।
चित्रकोट विधानसभा के जिन पांच मतदान केन्द्रों को शिफ्ट किया गया है, उनमें मतदान केन्द्र बोदेली को प्राथमिक शाला एरपुण्ड कक्ष क्रमांक-2, मतदान केन्द्र सुलेंगा को प्राथमिक शाला सतसपुर कक्ष क्रमांक-2, मतदान केन्द्र कोरंगाली को प्राथमिक शाला बिरगाली कक्ष क्रमांक-2, मतदान केन्द्र कुडुमखोदरा को बालक आश्रम भवन बीसपुर कक्ष क्रमांक-2 तथा मतदान केन्द्र कलेपाल को बालक आश्रम भवन बीसपुर कक्ष क्रमांक-3 में शिफ्ट किया गया है।
आठ आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए
चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के लिए आठ आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, इनमें प्राथमिक शाला मारडूम, प्राथमिक शाला इरिकपाल, प्राथमिक शाला कोड़ेनार, हाईस्कूल बड़े किलेपाल, प्राथमिक शाला करंजी, पंचायत भवन बेड़ागुड़ा, पंचायत भवन अलवा, प्राथमिक शाला छिन्दावाड़ा शामिल हैं।

पांच संगवारी मतदान केन्द्र
उप निर्वाचन के लिए पांच संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें महिला मतदान कर्मियों के द्वारा मतदान कराया जाएगा। इनमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उसरीबेड़ा, प्राथमिक शाला बड़ांजी, प्राथमिक शाला पटेलपारा बड़े किलेपाल, प्राथमिक शाला डेंगा आकापारा डिलमिली और प्राथमिक शाला सड़कपारा करंजी शामिल हैं। इसके अलावा प्राथमिक शाला पोटानार के कक्ष क्रमांक-2 को दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाया गया है। यहां संपूर्ण मतदान प्रक्रिया दिव्यांग मतदान कर्मियों के द्वारा पूरी कराई जाएगी।

22 मतदान केन्द्रों में होगी वेबकास्टिंग
उप निर्वाचन के दौरान 22 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के जरिये मतदान प्रक्रिया पर भारत निर्वाचन आयोग सीधे नजर रखेगा। जिन मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की जाएगी, उनमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उसरीबेड़ा, प्राथमिक शाला पदरगुड़ा, प्राथमिक शाला बेलर, प्राथमिक शाला खालेपारा टाकरागुड़ा, माध्यमिक शाला बड़ांजी, प्राथमिक शाला टिकराधनोरा, प्राथमिक शाला घाटधनोरा, माध्यमिक शाला सिंगनपुर, प्राथमिक शाला सोनारपाल, माध्यमिक शाला देउरगांव, नवीन प्राथमिक शाला छापर भानपुरी, प्राथमिक शाला साहूकारपारा सिरिसगुड़ा, प्राथमिक शाला तिरथुम, प्राथमिक शाला कोड़ेनार, पूर्व माध्यमिक शाला मावलीभाटा, प्राथमिक शाला करंजी, प्राथमिक शाला खासपारा डिमरापाल, प्राथमिक शाला तेलीमारेंगा, प्राथमिक शाला बड़े मारेंगा अतिरिक्त कक्ष, प्राथमिक शाला केशलूर, प्राथमिक शाला तोकापाल और प्राथमिक शाला परपा शामिल हैं।

शनिवार शाम पांच बजे से मदिरा विक्रय पर प्रतिबंध
चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के तहत सोमवार को होने वाले मतदान को देखते हुए शनिवार शाम पांच बजे से ही पूरे जिले में सभी प्रकार की मदिरा दुकानों को बंद कर दिया गया है। सोमवार शाम पांच बजे तक मदिरा दुकानों को बंद रखने के साथ ही भंडारण और परिवहन पर भी प्रतिबंध रहेगा

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0551953