Chhattisgarh

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

रायपुर 18 अप्रैल 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां उनके निवास कार्यालय में जिला निर्माण संघर्ष समिति, खैरागढ़ के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाए जाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए उन्हें पुष्पहार व प्रतीकचिन्ह भेंट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि नवीन जिला गठन होने की घोषणा से क्षेत्र के लोगों में हर्ष की लहर है। जिला निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण होने से अब शासकीय योजनाओं का लाभ लोगों को बेहतर तरीके से मिल सकेगा।
राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से जुड़ी सेवाओं तक आम नागरिक पहुंच बढ़ेगी। साथ ही प्रशासनिक विकेंद्रीकरण का लाभ मिलने से क्षेत्र का बेहतर विकास होगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के सदस्य श्री विनोद तिवारी तथा जिला निर्माण संघर्ष समिति, खैरागढ़ के संयोजक श्री शिरीष मिश्रा, श्री अशोक मूणत, मोहम्मद खलील कुरेशी, श्री रामकृष्ण शास्त्री, श्री सुबोध पांडेय, श्री फारुख मेमन, श्री दिलीप श्रीवास, श्री नितिन जैन और श्री अनिल जैन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0515205